LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Delhi Pollution News: दिल्ली में कोहरा-प्रदोषण बना संकट ! 70 से ज्यादा ट्रेनें लेट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

asdwe324006

Delhi Weather News: कोहरे के कारण यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी रेल यात्री परेशान रहे. लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हो रही है.(Delhi weather news in hindi) 

दिल्ली आने व यहां से जाने वाली 70 ट्रेनें एक से लेकर 20 घंटे तक विलंब से चल रही है. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की स्थिति बनी रहने के कारण सोमवार सुबह कई ट्रेनों में व्यवधान देखने को मिला, हालांकि कम दृश्यता के बावजूद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान परिचालन प्रभावित नहीं हुआ.(more than 70 trains are late in Delhi) 

बताया गया कि सबसे अधिक परेशानी पूर्व दिशा की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को हो रही है। राजेंद्र नगर विशेष, मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक विलंब से दिल्ली से रवाना होगी.

विलंब से दिल्ली पहुंचने वाली प्रमुख ट्रेनें-
पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-छह घंटे

बेगुसराय-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस-साढ़े नौ घंटे

कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा हिमसागर एक्सप्रेस-12.30 घंटे

बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-पौने छह घंटे

गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस-सवा पांच घंटे

कामख्या-पुरानी दिल्ली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस-पांच घंटे

रवाना होने वाली प्रमुख ट्रेनें-

नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394)- पौने पांच घंटे

नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस-4.25

आनंद विहार टर्मिनल-राजेंद्र नगर विशेष (03228)-साढ़े आठ घंटे

आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर क्लोन एक्सप्रेस (05284)-आठ घंटे

नई दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस-ढाई घंटे

पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस-2.25 घंटे

राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर प्लस' स्तर तक गिर गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 7 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 483 दर्ज किया गया.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market