Delhi Schools Closed: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार को कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस ऑनलाइन(Online Class Mode) आयोजित की जाएंगी. (Delhi Schools Closed)
इससे पहले दिन में, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लासेस(Physical Mode) बंद करने का तत्काल आदेश दिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी इस शनिवार तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड(Online mode) में ही चलेंगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार शाम को दिल्ली का 24 घंटे का AQI 493 दर्ज किया गया था. जो इस सीजन का अब तक का सबसे खराब स्तर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी(Delhi CM Atishi) ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी पढ़ाई ऑनलाइन शिफ्ट कर दी गई है.'
From tmrw physical classes shall be suspended for Class 10 and 12 as well, and all studies will be shifted online
— Atishi (@AtishiAAP) November 18, 2024
लगातार जहरीली हो रही दिल्ली की हवा
दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दूसरे दिन भी खराब होकर 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय लागू किए गए हैं. विशेष रूप से, रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण विरोधी उपाय लागू होने के तुरंत बाद, सरकार ने कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों की फिजिकल क्लासेस बंद कर दी थीं.
नोएडा में स्कूल बंद करने का आदेश जारी
नोएडा के डीएम ने यह भी आदेश जारी किया है कि 23 नवंबर तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित(Online mode) की जाएंगी. 23 नवंबर के बाद स्थिति को देखकर आगे का निर्णय लिया जाएगा. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल ऑनलाइन ही चलेंगे. यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर और GRAP 4 के क्रियान्वयन को देखते हुए अगले आदेश तक गाजियाबाद में भी सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलेंगी. गाजियाबाद द्वारा यह आदेश जारी किया गया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Noida Accident News: कम विजिबिलिटी के कारण आपस में टकराईं गाड़ियां, दो मोटरसाइकिल सवारों की मौत, 12 घायल
Indian Bank Recruitment 2024: बैंक में नौकरी पाने का सुनेहरा मौका! 30 नवंबर तक अप्लाई करने का मौका, जाने चयन प्रक्रिया
Himachal Pradesh : दर्दनाक हादसा! शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 3 लोगों की मौत