LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Air India: एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ehg6887t

Air India: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Indira Gandhi International airport) पर शुक्रवार (17 मई) को बड़ा हादसा टल गया. एयर इंडिया (Air India)की फ्लाइट AI-807 एसी यूनिट में आग लगने के  बाद वापस लौट आई. इसके चलते पूरे एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया. इस फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे. दिल्ली में शुक्रवार की शाम 6:38 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये फ्लाइट दिल्ली से बेंगलुरु जा रही थी. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. विमान ने बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ देर बाद विमान का फायर अलार्म बजने लगा. इसके बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए वापस आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया. दिल्ली एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के लिए बेंगलुरु जाने की व्यवस्था की जा रही है.

बता दें एयर इंडिया विमान से यह जुड़ी यह लगातार दूसरी घटना है. इससे पहले गुरुवार (16 मई) को दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को अपनी उड़ान रद्द करनी पड़ी थी. पुणे एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया का विमान एक टग ट्रैक्टर से टकरा गया था. उस फ्लाइट में 180 लोग मौजूद थे और सभी यात्री को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकाल लिया गया था. एयर इंडिया ने उस फ्लाइट को रद्द कर दिया गया.

In The Market