Spicejet Worker Slapped CISf Officer: एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की एक और घटना सामने आई है. स्पाइसजेट की एक महिला कर्मचारी ने CISF जवान को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
स्पाइसजेट (Spicejet airlines)की फूड सुपरवाइजर अनुराधा रानी को सुबह करीब 4 बजे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर गिरिराज प्रसाद ने जयपुर एयरपोर्ट के गेट पर रोक लिया. उन्हें बताया गया कि उनके पास वाहन के गेट का उपयोग करने की अनुमति नहीं है.
पुलिस और CISF अधिकारियों ने कहा कि जब एयरलाइन कर्मियों को दूसरे गेट से जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद अनुराधा रानी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और फिलहाल जांच चल रही है.
STORY | SpiceJet employee slaps CISF man in argument over security check at Jaipur airport, arrested
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2024
READ: https://t.co/snXzE4ANsx
VIDEO:
(Source: Third Party) pic.twitter.com/MdfwNVKtDA
आरोपी के खिलाफ एयरलाइन कानूनी कार्रवाई करेगी
हालांकि, इस मामले में स्पाइसजेट ने अपने कर्मचारियों का बचाव किया और कहा कि उनके साथ यौन दुर्व्यवहार किया गया. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारी के पास प्रवेश के लिए वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था. इसके बाद भी सीआईएसएफ अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उनके साथ भी बुरा व्यवहार किया गया.
इतना ही नहीं CISF जवान ने महिला को ड्यूटी के बाद उसके घर आकर मिलने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट यौन उत्पीड़न के मामले में CISF कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है.
घटना पर CISF का क्या कहना है?
CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला को अनिवार्य परीक्षण कराने के लिए कहा गया था. रोके जाने पर महिला भड़क गई और ड्यूटी पर तैनात CISF जवान को थप्पड़ मार दिया. उन्होंने कहा कि उस दौरान कोई भी महिला CISF कर्मी मौजूद नहीं थी. अधिकारी ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर