LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab - Haryana Railways: पंजाब-हरियाणा में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी; 2 दर्जन से ज़्यदा ट्रेनें प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द , कई के बदले रुट

gh3422

Punjab - Haryana Railways: पंजाब और हरियाणा की शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है. हाल ही में गिरफ्तार किए गए तीन किसान कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग को लेकर किसान यूनियनों ने बुधवार को पटियाला जिले के शंभू सीमा पर रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध कर दिया. (Punjab - Haryana Railways News) 

पुलिस की तैनाती के बावजूद किसानों ने रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क पर की गई बैरिकेडिंग को हटा दिया और रेलवे ट्रेक पर जाकर बैठ गए. पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी किसान रेलवे ट्रेक पर से नहीं हट रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान ने रेलवे ट्रेक के बीच में तंबू लगा दिए हैं.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04574 , लुधिआना -भिवानी पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी  
2. गाडी संख्या 04571  , भिवानी - धुरी  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को रद्द रहेगी
3. गाडी संख्या 04572  , धुरी -सिरसा  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19 .04.24 को रद्द रहेगी
 
4. गाडी संख्या 04573  , सिरसा-लुधिआना  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 19 .04.24 को रद्द रहेगी
5. गाडी संख्या 04576   , लुधिआना - हिसार  पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 18 .04.24 को रद्द रहेगी 
6. गाडी संख्या 04575  ,  हिसार -लुधिआना   पैसेन्जर रेलसेवा दिनांक 18 .04.24 को रद्द रहेगी

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 14815 , श्रीगंगानगर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 18 .04.24 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा अंबाला कैंट से  संचालित की जाएगी अर्थात यह रेल सेवा श्रीगंगानगर-अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.     

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
दिनांक 17.04.24  को चली गाडी संख्या 14662 , जम्मू तवी-बाड़मेर  रेलसेवा  परिवर्तित मार्ग वाया सनेहवाल -चण्डीगढ़ -अम्बाला कैंट  होकर संचालित होगी.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार पर अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए 13 फरवरी 2024 को शंभू सीमा पर अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. तीन किसान अनीश खटकर, नवदीप सिंह जलवेड़ा और गुरकीरत सिंह विरोध प्रदर्शन के चलते जेल में बंद हैं. इसी कारण से किसानों ने रेलवे ट्रेक को जाम कर दिया है. किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण 34 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं.

In The Market