LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana Electric Buses: हरियाणा में हुई इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की शुरूआत,cm ने लिया सफर का आनंद

w205

Haryana Electric Buses: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल(CM Manohar Lal Khattar) ने रविवार को पानीपत स्थित नए बस स्टैंड से सिटी बस(Electric Bus)  सर्विस की शुरूआत की है. मुख्यमंत्री (CM)ने कहा कि ई-बस सर्विस शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों के लिए सुगम साबित होगी.आज भी यात्री रोड़वेज(Roadways) की बसों को प्राथमिकता देते हैं. प्रतिदिन 11 लाख के करीब यात्री बस से यात्रा करते हैं और रोजाना  इन बसों से 11 लाख किलोमीटर का सफर तय करते हैं. 

पूरे प्रदेश में 34 शहरों में नए बस स्टैंड बनाए गए हैं. एचकेआरएनएल के तहत साढ़े तीन हजार ड्राइवरों की भर्ती की गई है. रोहतक व कुरूक्षेत्र में एलीवेटिड रेलवे लाइन बनाई गई है. कैथल में एलीवेटिड का कार्य किया जा रहा है. फाटक रहित रेलवे लाइन से दुर्घटनाओं में जहां कमी आएगी, वहीं रेल का सफर भी सुगम होगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानीपत की धरती ऐतिहासिक है. यहां ऐतिहासिक लड़ाइयों के साथ-साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का भी आगाज किया गया और आज इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ किया जा रहा है. इसमें आम जन से राय लेकर ही विभाग पोर्टल या अन्य माध्यम से रूट तय करें ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो. पूरे देश में हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) का अपना एक अलग और पहला स्थान है. नई-नई नीतियां बनाकर रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. इससे राज्य की आर्थिक स्थित मजबूत होगी. 

मुख्यमंत्री मनोहरालाल (CM Manohar Lal Khattar)ने आमजन से अपील की कि वे निजी वाहनों का भी कम से कम इस्तेमाल करें और सार्वजनिक वाहनों को तव्वजों दे. इससे वाहन व्यवस्था भी सुधरेगी और प्रदूषण से भी निजात मिलेगी.

 

In The Market