LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana Cabinet Ministers Portfolio: हरियाणा मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, मुख्यमंत्री सैनी खुद संभालेंगे ये जिम्मेदारी

rtygfhv

Haryana Cabinet Ministers Portfolio: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है.देररात मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंत्रियों को विभागों की जिम्मेदारी सौंपी. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग अपने पास रखा है. 12 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद कुरुक्षेत्र से सांसद और वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया. मुख्यमंत्री नायब सैनी(Nayab Singh Saini ) ने विभागों के बंटवारे में जेपी दलाल को वित्त मंत्री का दायित्व सौंपा है.

बता दें कि 12 मार्च को हरियाणा में अचानक राजनीतिक उलटफेर हुआ.मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. शाम तक कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी को मुख्यमंत्री चुन लिया गया ओर 5 मंत्रियों के साथ शपथ दिलाई गई. 19 मार्च को नायब सैनी ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया. एक कैबिनेट मंत्री और 7 विधायकों को राज्य मंत्री बनाया गया. 22 मार्च को देररात मुख्यमंत्री ने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया. 

हरियाणा सरकार में मंत्रालयों का किया आवंटन (Haryana Cabinet Ministers Portfolio)
नायब सैनी, मुख्यमंत्री(Nayab Singh Saini)- गृह, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, युवा अधिकारिता, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति, खान एवं भूविज्ञान, विदेशी सहयोग (अन्य जो विभाग नहीं बांटे गए हैं)

कैबिनेट मंत्री(Haryana Cabinet Ministers Portfolio)
कंवरपाल गुज्जर-  कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, मत्स्य पालन, विरासत एवं पर्यटन, संसदीय कार्य
मूलचंद शर्मा-  उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, चुनाव
रणजीत सिंह-  ऊर्जा एवं जेल
जेपी दलाल- वित्त, नगर एवं ग्राम नियोजन, अभिलेखागार
डा. बनवारी लाल-  सार्वजनिक स्वास्थ्य, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), वास्तुकला
कमल गुप्ता- स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, नागरिक उड्डयन

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
सीमा त्रिखा-  स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा
महिपाल ढाडा- विकास एवं पंचायत, सहकारिता
असीम गोयल- परिवहन, महिला एवं बाल विकास
अभय सिंह यादव- सिंचाई एवं जल संसाधन, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण
सुभाष सुधा- शहरी स्थानीय निकाय, सभी के लिए आवास
विशंभर बाल्मिकी- सामाजिक न्याय, एससी और बीसी कल्याण और अंत्योदय (सेवा), मुद्रण और स्टेशनरी
संजय सिंह- पर्यावरण, वन एवं वन्य जीवन, खेल

In The Market