LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Travel Trends in India: भारत में अयोध्या और लक्षद्वीप जाने को लेकर बढ़ा क्रेज, विदेशी शहरों में भी फेवरेट

yu45633311

Travel Trends in India: देश में लोगों के घूमने के तौर तरीकों और पसंदीदा जगहों में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है. अब लोग सबसे ज्यादा अयोध्या (Ayodhya), लक्षद्वीप और (Lakshadweep) जैसी जगहों पर घूमना चाहते हैं. साथ ही अकेले घूमने के बजाय अब लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करने को तरजीह देने लगे हैं. 

टूरिज्म कंपनी मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip) एएमटी की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल गर्मियों की छुट्टियों के लिए दुबई भारतीयों द्वारा सबसे अधिक खोजा जाने वाला फॉरेन टूरिस्ट प्लेस रहा है. मेकमाईट्रिप समर ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, दुबई, बैंकॉक, सिंगापुर, बाली और टॉप 20 फॉरेन टूरिस्ट प्लेस की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें दुनिया भर के पर्यटकों ने सर्च किया.

मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) राजेश मागो ने कहा, यात्रा की मंशा के लिहाज से गर्मियों का समय हमेशा ही साल की सबसे बड़ी तिमाहियों में से एक होता है और इस साल भी इस क्षेत्र में उछाल जारी है. हम पिछले साल की तुलना में इससे जुड़ी सर्च में स्वस्थ वृद्धि देख रहे हैं.

घरेलू यात्रा के लिए फेवरेट स्पॉट उन्होंने कहा कि हालांकि इस साल भी भारतीयों के फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट के रुझान में कोई बदलाव नहीं हुआ है. ट्रैवल कंपनी ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों के दौरान रेडबस पर ट्रैफिक और बुकिंग में काफी वृद्धि देखी गई जो यह बताता है कि लोग अपने गृह नगर जाकर वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखे.  रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों ने देश के अंदर छुट्टियां मनाने के लिए ठंडे पहाड़ी इलाकों वाली जगहों को प्राथमिकता दी. गोवा सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला शहर रहा. जबकि श्रीनगर और उदयपुर के लिए भी लोगों के बीच दिलचस्पी देखी गई. हालांकि, अयोध्या को लेकर भी सर्च लिस्ट में लगातार तेजी आ रही है.

In The Market