LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana News: 10वीं के विज्ञान विषय का पेपर लीक, इन केंद्र की परीक्षा रद्द

x1578tsrr

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद  नकल माफिया बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक कर रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश के 1416 केंद्रों पर दसवीं के विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. जिसमें पलवल के दो और नूंह एवं गुरुग्राम के एक-एक केंद्रों पर विज्ञान का पेपर लीक हो गया. जिसके बाद बोर्ड प्रशासन ने इन चारों केंद्रों के विज्ञान विषय के पेपर को रद्द करते हुए पूरे ड्यूटी स्टाफ को ही रिलीव कर दिया है.

इसके अलावा  संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. HBSE के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि नूंह, पलवल व गुरुग्राम से विज्ञान विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र Out होने की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बोर्ड के उड़नदस्तों नें मौके पर पहुंचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की मदद से पेपर वायरल करने वालों को पकड़ लिया है. पेपर लीक होने के कारण नूंह के केंद्र कंट्री ग्रामर स्कूल नूंह-24, जिला पलवल के रावमावि अलावलपुर-2 व 3 के अलावा गुरुग्राम के परीक्षा केंद्र रावमावि हरचंदपुर पर मंगलवार को हुई विज्ञान विषय की परीक्षा को Cancel कर दिया गया है.

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ दर्ज की गई FIR
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित परीक्षार्थियों, पर्यवेक्षकों व फोटो खिंचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है. संबंधित स्टाफ को परीक्षा Duty में लापरवाही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया है. परीक्षा केंद्र रावमावि, मांडीखेड़ा (नूंह) पर नियुक्त पर्यवेक्षक शालिम पीआरटी राप्रा पाठशाला जरगोली व मोहम्मद यूनुस पीआरटी राप्रा पाठशाला फिरोजपुर डाहर को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने की वजह से Duty से रिलीव कर दिया है. बोर्ड के अन्य उड़नदस्तों ने प्रदेशभर में नकल के 53 मामले दर्ज किए. मंगलवार को उड़नदस्तों ने 72 नकल के मामले दर्ज किए है.

In The Market