LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

शादी समारोह से लौटते समय खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

cfer31tt1

Himachal Pradesh Accident News: शादी समारोह से लौटते वक्त कार गहरी खाई में गिर गई, कार में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सोमवार देर रात हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के अंतर्गत रोहड़ू पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू लाया गया है.

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार नंबर एचपी 54 सी 8839 में सवार पांच युवक भमनोली गांव में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. ये पांचों युवक एक शादी में वेटर का काम करने गए थे. सोमवार रात करीब दो बजे नहर पार करते ही कार खाई में पलट गई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

मृतक युवकों की पहचान बिलासपुर जिले के गांव भोजपुर के 25 वर्षीय लकी शर्मा पुत्र प्रकाश चंद और सोलन जिले की अर्की तहसील के गांव नवांगांव के 23 वर्षीय इशांत पुत्र राम लाल के रूप में हुई है. घायल युवकों में सोलन जिले की अर्की तहसील के गांव मिरल के 23 वर्षीय राकेश पुत्र धर्मपाल, शिमला जिले की तहसील सुन्नी के गांव जेंडर बसंतपुर के 19 वर्षीय भरत पुत्र खेमराज और 19 वर्षीय पंकज शामिल हैं. कुलदीप मेहता के पुत्र, गांव मोहाली, डाकघर धनावली ननखरी, जिला शिमला
डीएसपी रोहड़ू रविंदर नेगी ने कहा कि मृतक युवकों के शव सिविल अस्पताल रोहड़ू में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

In The Market