Boxer Vijender Singh joins BJP: बॉक्सिंग से राजनीति की दुनिया के कदम रखने वाले विजेंदर सिंह (Boxer Vijender Singh joins BJP) ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. बुधवार को उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली है. राजनीतिक गलियारों में यहां से पहले घोषित उम्मीदवार रणजीत चौटाला को बदलने की चर्चा भी तेज हो गई है. चर्चा है कि चौटाला की जगह यहां से विजेंदर सिंह चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि इस बारे में भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है.
कहा जा रहा था कि विजेंदर सिंह कांग्रेस के टिकट पर मथुरा से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर की तरफ से इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. विजेंदर सिंह लोकसभा चुनाव(Lok Sabha chunav 2024) से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. ऐसे में देखना होगा कि उन्हें पार्टी कहां से चुनाव मैदान में उतारती है.
विजेंदर सिंह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बीजेपी के खिलाफ बोलते रहते थे. उन्होंने किसान आंदोलन का भी समर्थन किया था. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला भी बोला था. कुछ समय पहले उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की भी चर्चा थी. लेकिन उन्होंने ये फैसला लेकर सबकों चौंका दिया है. इससे पहले विजेंदर सिंह ने 2024 में हरियाणा के भिवानी से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
रणजीत चौटाला का विवादित बयान
रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) शुरूआत से ही विवादों में फंस गए. उन्होंने सीधे ब्राह्मणों को टारगेट कर दिया कि सब वर्ग एक हैं लेकिन ब्राह्मणों ने भेद किया और उसकी वजह से दंगे-फसाद हो रहे हैं. इसको लेकर ब्राह्मण समाज नाराज हुआ और विरोधियों को मुद्दा भी मिल गया. हालांकि पहले सफाई देने के बाद चौटाला ने माफी मांग ली लेकिन उनके विवादित बोल से भाजपा के नेता भी नाराज हैं.
हिसार आकर्षण का केंद्र क्यों?
हिसार हर चुनाव में हरियाणा की सबसे प्रमुख सीट रही है. इसकी बड़ी वजह यह है कि यहां से चौधरी भजनलाल, कुलदीप बिश्नोई, दुष्यंत चौटाला सांसद रह चुके हैं। 10 साल पहले दुष्यंत चौटाला ने इसी सीट को जीतकर देश के सबसे कम उम्र के सांसद बनने का रिकॉर्ड बनाया था और उनसे हारने वाले कुलदीप बिश्नोई ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया था. 2019 में बृजेंद्र, पूर्व सीएम ओपी चौटाला के पोते दुष्यंत चौटाला, चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई आमने सामने थे. जिसमें भाजपा के बृजेंद्र चुनाव जीत गए.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर