LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

14 साल के बच्चों के इस गिरोह से रहें सावधान, ऐसे दे रहे है वारदात को अंजाम

gft432321

Crime News: 14 साल के बच्चों का एक ऐसा गैंग आजकल सक्रिय है, जिनसे दूर रहना लोगों के लिए बेहद जरूरी है. मासूम से दिखने वाले ये बच्चे कब किसी वारदात को अंजाम दे देते हैं, किसी को पता ही नहीं चलता. हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है. हाल ही में थाना पीएयू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र किचलू नगर में एक 14 वर्षीय नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मालिक के घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली थी, जिसकी शिकायत घर के मालिक उमा गुप्ता ने थाना पीएयू पुलिस को दी थी. उनके पास से 17 तोला सोने के गहने और 01 लाख 67 हजार रुपये बरामद हुए और बाकी रकम बच्चों ने खर्च कर दी.

थानाध्यक्ष बबलपाल कौर ने बताया कि चोरी के बाद बच्चों ने आई-फोन खरीदा, कपड़े खरीदे और आयाशी  करने के लिए एक होटल में कमरा बुक किया. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों की उम्र 14 से 15 साल है. बबलपाल कौर ने बताया कि आरोपी बच्चों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

In The Market