LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Bank holidays in July: जुलाई महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक ;जल्द से जल्द निपटाएं जरुरी काम, देखें छुट्टियों की लिस्ट

sbnad23895

Bank holidays in July: जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) दवारा सूची जारी करदी गई है कि इस महीने बैंक कितने दिन खुले और कितने दिन बंद रहेंगे. बता दें जुलाई में 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें रविवार और दूसरा चौथा शनिवार भी शामिल है.(Bank holidays in July)

हालांकि आगामी छुट्टियां सभी बैंकों में आम नहीं हैं, अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और त्योहारों के आधार पर छुट्टियां होती हैं. ऐसे में जानिए जुलाई में कब और कहां बंद रहने वाले हैं बैंक.

3 जुलाई- मेघालय में बुधवार को बेहदीनखालम के कारण बैंक बंद रहेंगे.
6 जुलाई- एमएचएपी दिवस के कारण शनिवार को मिजोरम में बैंक नहीं खुलेंगे
7 जुलाई को देशभर के सभी बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी.
8 जुलाई- सोमवार को मणिपुर के बैंकों में कांग यानी रथ यात्रा की छुट्टी रहेगी.
9 जुलाई- सिक्किम में मंगलवार को द्रुक्पा-त्से-ज़ी की छुट्टी रहेगी
13 जुलाई- शनिवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
14 जुलाई- रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
16 जुलाई- लोक पर्व हरेला पर उत्तराखंड में अवकाश रहेगा
17 जुलाई: मुहर्रम, आशूरा, उ तिरोट सिंग दिन के चलते पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु , कनाडा, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में बैंक बंद हैं
21 जुलाई रविवार से बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई: शनिवार का अवकाश रहेगा.
28 जुलाई: रविवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन कर सकते हैं काम (Bank holidays in July)
देशभर में 12 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. अगर आपको बैंक जाना है तो पहले ही जांच लें कि उस दिन आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद हैं. वैसे तो अब बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन हो जाते हैं लेकिन कुछ कामों के लिए बैंक जाना पड़ता है.

In The Market