LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

HMPV Virus News: कर्नाटक के बाद गुजरात पहुंचा खतरनाक HMPV वायरस, 2 साल के बच्चे में मिले लक्षण

fghrty565400100

HMPV Virus News: चीन से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण ने भारत में दस्तक दे दी है. गुजरात के अहमदाबाद में 'ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस' (एचएमपीवी) से पीड़ित एक मरीज का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के चांदखेड़ा इलाके के एक निजी अस्पताल में दो साल के बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बच्चे में एचएमपीवी वायरस के लक्षण पाए गए हैं.(HMPV Virus News) 

बता दें भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) के तीन मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं और अब एक मामला गुजरात से सामने आया है. बच्चे में सर्दी और बुखार के लक्षण हैं. निजी अस्पताल की लैब के मुताबिक बच्चे की एचएमवीपी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाचा मोडासा पास के एक गांव का है.

वायरस (HMPV Virus) की गंभीरता को देखते हुए गुजरात सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के लोगों को खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकने की सलाह दी है. 

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अगर आप बीमार हैं तो 
-सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.
-सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टरों से संपर्क करें. 

गुजरात में डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा गया है कि अगर सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों और बुजुर्गों में एचएमपीवी जैसे लक्षण दिखें तो उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market