LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

हाय गर्मी! AC हो रहे है ब्लास्ट, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती, जानें ब्लास्ट से बचाव के उपाय

vbg56aav

AC blast Prevention: देश के कई इलाकों में गर्मी का रिकॉर्ड टूट गया है. चिलचिलाती गर्मी और धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए  AC, कूलर और पंखों का सहारा ले रहे हैं लेकिन अगर आप AC का इस्तेमाल करते समय ये गलतियां कर रहे हैं तो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. हाल ही में AC फटने की खबरें सामने आ रहीं है, जिससे लोग काफी डरे हुए हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसी का इस्तेमाल करते समय आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी है. 

AC ब्लास्ट के कारण
AC ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. यहां हम कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

रखरखाव और स्थापना: यदि  AC का रखरखाव और स्थापना ठीक से नहीं की जाती है, तो  AC ब्लास्ट जैसी घटनाएं हो सकती हैं क्योंकि एसी का प्रदर्शन प्रभावित होता है. अगर आप  AC नहीं चाहते तो आपको साल में कम से कम एक बार एसी की सर्विस जरूर करानी चाहिए.

अनुचित वायरिंग:  AC इंस्टालेशन के दौरान अनुचित वायरिंग भी ऐसी घटनाओं का कारण बन सकती है. कभी-कभी ढीले कनेक्शन और शॉर्ट सर्किट बड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. गलत वायरिंग के कारण भी एसी में गैस लीकेज जैसी समस्याएं आती हैं.

टर्बो मोड में चलने वाले: आज उपलब्ध  AC टर्बो मोड से लैस हैं. यह मोड सामान्य मोड की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है लेकिन यह मोड केवल थोड़े समय के लिए ही चलाने के लिए दिया जाता है. हालांकि कई लोग इस मोड में घंटों एसी चलाते हैं, लेकिन ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

बचने के लिए सुरक्षा युक्तियां
अगर आप गर्मी के मौसम में एसी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो आप AC घटनाओं से खुद को बचा सकते हैं. अगर एसी में कोई समस्या है तो किसी विशेषज्ञ को बुलाकर उसे ठीक कराने का प्रयास करें. एसी की समस्या को स्वयं ठीक करने का प्रयास आपको नुकसान पहुंचा सकता है.  AC के परफॉर्मेंस के लिए समय पर सर्विसिंग बहुत जरूरी है. 

AC में विस्फोट से बचने के लिए आपको एसी को सामान्य मोड में ही इस्तेमाल करना चाहिए. ज्यादा समय के लिए  AC न चलाएं. बीच-बीच में एसी को 5-10 मिनट के लिए बंद भी कर सकते हैं.

In The Market