LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Haryana News: हरियाणा में जल्द भर जाएंगे इन ग्रुपों के 60 हजार पद, CM ने की बड़ी घोषणा

w207

CM Manohar lal khattar: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में चल रही गु्रप सी व डी की 60 हजार के लगभग भर्तियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी. पहले गु्रप सी का परिणाम निकाला जाएगा, उसके बाद गु्रप डी की भर्ती की जाएगी. यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

मुख्यमंत्री सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पिता चौ. भल्लेराम के देहांत पर शोक प्रकट करने के लिए भिवानी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि चौ. भल्लेराम ने 94 वर्ष तक स्वस्थ जीवन जीया, वे समाजसेवी तथा नेक इंसान थे उनका सात्विक व्यक्तित्व था. 
     
मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव(Lok Sabha and Haryana Assembly elections 2024) उन्हें लगता था कि एक साथ हो सकते हैं, परन्तु अब चुनाव आयोग की तरफ से उन्हें कोई भी संकते नहीं आया है कि चुनाव एक साथ हो. ऐसे में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव अपने पूर्व निर्धारित समय में होने की संभावना है.

CM का  इंडिया गठबंधन पर सीधा वार 
मुख्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन(INDIA Alliance) पर कहा कि जनता द्वारा नकारे गए दल इकट्ठा होकर भाजपा को हराना चाहते हैं, जबकि पिछले 10 वर्षो से जो बदलाव की ब्यार बह रही है, उससे स्पष्ट है कि जनता इंडिया गठबंधन के दलों के प्रभाव को नकार चुकी है.

हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन आने वाले चुनाव में जारी रहने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक रणनीतिक विषय है, जिसका जवाब वे भविष्य में देंगे. भाजपा द्वारा राम के मुद्दे पर राजनीति किए जाने के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी की कोई रणनीति राम पर आधारित नहीं है.

परन्तु जो लोग राम के नहीं, वे किसी काम के नहीं व कही के नहीं. मुख्यमंत्री ने भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व सांसद धर्मबीर सिंह से भिवानी क्षेत्र के विकास के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की.

In The Market