LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी के बीच 2 महीने की बच्ची समेत 4 लोगों की मौत

jam11

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन के कारण बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. खराब मौसम के कारण दूसरी जगहों पर फंसे लोगों को बचाया गया. खराब मौसम के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

जानकारी के मुताबिक माहौर उपमंडल के चसाना गांव में भूस्खलन से 2 महीने के एक बच्चे समेत उसकी मां और दो अन्य बच्चों की मौत हो गई है. भूस्खलन से मकान बुरी तरह ढह गया. घर में सो रहे चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए.

यह जानकारी रियासी के डिप्टी कमिश्नर स्पेशल पाल महाजन द्वारा दी गई है. जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. ऐसे में कई जगहों पर भूस्खलन और हिमस्खलन हो रहा है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार यानि आज लगातार दूसरे दिन बंद रहा.

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में हाजी काबर के पास हिमस्खलन हो गया है. सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. खराब मौसम के बीच पहाड़ों पर बर्फीले तूफान का अलर्ट जारी किया गया है. राजौरी में भारी बारिश और हवा ने शहर का मिजाज बदल दिया है.

जम्मू संभाग के पर्यटक स्थलों नत्थाप, जुगधार, शिवगढ़, सियोजधार, लाधाधार के अलावा पीरपंजाल क्षेत्र में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. उधमपुर समेत जम्मू के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. किश्तवाड़ जिले के पाडर गांव सहित सुमचम, काबन, गांधारी मचैल, लुसेंडी आदि वडवान के कई गांवों में बर्फबारी हुई है.

In The Market