LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

G-20 समिट के लिए भारत नहीं आएंगे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, जानिए कारण

aa65

G20 Summit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में होने जा रहे  जी20 समिट (G20 Summit) में शामिल नहीं होंगे. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पुतिन के भारत नहीं आने के पुष्टि की है. बता दें भारत में अगले महीने यानी सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit India) होना है. 
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत में सितंबर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने की कोई   योजना नहीं हैं. फ़िलहाल उनका ध्यान एक विशेष सैन्य अभियान पर है.

व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अरेस्ट वारंट
इंटरनेशनल क्रिमनल कोर्ट (आईसीसी) ने पुतिन पर यूक्रेन में युद्ध अपराधों का आरोप लगाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है. हालांकि, क्रेमलिन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. लेकिन इसका मतलब ये है कि विदेश यात्रा करते समय व्लादिमीर पुतिन को गिरफ्तार किए जाने का जोखिम है. 

ब्रिक्स सम्मेलन को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया संबोधित
यही वजह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीते बुधवार को दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स के नेताओं की  सभा में व्यक्तिगत रूप से नहीं, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया था.
इस दौरान उन्होंने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में डोनबास क्षेत्र में रहने वाले लोगों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि रूस का विशेष सैन्य अभियान उस युद्ध को समाप्त करने के लक्ष्य को लेकर है.  

सितंबर में आयोजित होगा शिखर सम्मेलन
G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है. शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार और नगर निगम के सभी स्कूल और कार्यालय 8, 9 और 10 सितंबर को बंद रहेंगे.

In The Market