LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Israel-Hamas War: विश्व युद्ध में बदलने जा रहा है इजराइल-हमास की जंग ! इन घटनाओं ने दी गवाही

i49 1

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में अब तक गाजा में सात हजार से ज्यादा मौतें हो गई हैं. इजरायल ने बीते 24 घंटों में गाजा में हमास के 250 ठिकाने नष्ट कर दिए हैं. इजरायल की सेना गाजा की सीमा में दाखिल हो चुकी है. इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं. अब यह युद्ध सिर्फ इजरायल और हमास के बीच नहीं है. पूरे संकेत मिल रहे हैं कि अब यह युद्ध महायुद्ध में तब्दील होने जा रहा है. ईरान, सीरिया, जॉर्डन जैसे देशों ने इजरायल को  इस हमले का खामियाजा भुगतने की खुली चुनौती दे दी है. 

गाजा की जमीन पर इजरायल के घुसने पर ईरान ने खामियाजा भुगतने की धमकी दी है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लहानिया ने कहा है कि अगर इजरायली सरकार गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार को जारी रखेगी तो इसकी आग से अमेरिका भी नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मैं अमेरिकी सरकार से कहना चाहता हूं जो फिलिस्तीन में नरसंहार की देखरेख कर रहे हैं. अमेरिका शांति और सुरक्षा के लिए काम करें ना कि लोगों को जंग की आग में झोंकने के लिए.

अमेरिका से निपटने के लिए ईरान की मिलिट्री ड्रिल
ईरानी सेना की ग्राउंड फोर्स ने मध्य इस्फहान प्रांत में दो दिवसीय सैन्य ड्रिल शुरू की है. इस ड्रिल में थलसेना की इन्फेंट्री, बख्ताबंद वाहन, मिसाइल, आर्टिलरी, ड्रोन शामिल हैं. इस ड्रिल के दौरान सेना की यूनिट्स अपने हथियारों और उपकरणों की क्षमताओं का आकलन करेंगी. कहा जा रहा है कि यह ड्रिल अमेरिका की किसी तरह की हरकत पर उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी की जा रही है.

सीरिया पर अमेरिका की एयरस्ट्राइक 
हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच अमेरिका ने पूर्वी सीरिया पर हमला किया. आतंकवादियों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करते हुए अमेरिका ने यहां जबरदस्त बमबारी की. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आतंकी अमेरिकी ठिकानों पर हमले कर रहे थे और हमने आत्मरक्षा के लिए हमला किया. 

मिस्र पर दागी गईं मिसाइलें
 इजरायली सीमा के पास मिस्र के रेड सी (लाल सागर) रिसॉर्ट शहर ताबा पर मिसाइल दागे गए. इसके बाद मिस्र के शहर नुवेइबा में भी रॉकेट दागे गए. लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हमला किसने किया है.

हमास और रूस सरकार की मुलाकातें खतरे की घंटी 
इजरायल और हमास जंग के बीच पूरी दुनिया दो खेमों में बंट चुकी है. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे देश जहां इजरायल का समर्थन कर रहे हैं. वही रूस का झुकाव फिलिस्तीन की तरफ है. रूस सरकार के कई अधिकारी काफी समय से हमास के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. रूस ने गाजा नरसंहार पर आवाज भी उठाई है. लेकिन फिलिस्तीन के समर्थन में हुंकार भर रहे रूस के इस कदम पर अमेरिका ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि हमास का समर्थन करना ठीक नहीं है.

पश्चिमी देशों पर भड़का तुर्की
 गाजा पर हमले को लेकर तुर्की पूरी तरह से इजरायल और पश्चिमी देशों पर भड़का हुआ है. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का कहना है कि गाजा में इतनी मौतों पर भी पश्चिमी देश आंख मूंदकर बैठे हैं क्योंकि गाजा में मुस्लिमों का खून बह रहा है. 

कैसी शुरू हुई जंग? 
इजरायल और हमास के बीच युद्ध का शनिवार को 22वां दिन है. बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं. लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं.

In The Market