LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Israel Hamas War: हमास ने इजरायल की दो बुजुर्ग महिलाओं को किया रिहा, 220 नागरिकों को अभी भी रिहाई का इंतजार!

j87

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच 17 दिन से जंग चल रही है. इस बीच, अब हमास के लड़ाके थोड़ी नरमी बरतते दिखाई देने लगे हैं. हमास के लड़ाकों ने सोमवार शाम दो और बंधकों को रिहा किया है. ये दोनों बंधक इजरायल के हैं और दोनों बुजुर्ग महिलाएं हैं. हमास ने दोनों की रिहाई के पीछे मानवीय कारण बताया. हमास का कहना है कि दोनों महिलाओं के खराब स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रिहाई का निर्णय लिया है. वहीं, इजरायल ने रिहाई के लिए मिस्र और रेड क्रॉस संगठन को धन्यवाद दिया है.

बता दें कि इससे पहले हमास ने गाजा में बंधक बनाकर रखी गईं अमेरिकी की महिला जूडिथ और उसकी बेटी नताली रानान को रिहा किया था. इन दोनों को भी मिस्र के साथ राफा क्रॉसिंग के जरिए रिहा किया था. हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला बोला था. वहां बर्बरता की और बड़ी संख्या में लोगों को बंधक बनाकर गाजा ले गए थे. इन बंधक बनाए लोगों में इजरायल समेत अन्य देशों के नागरिक भी हैं. इजरायल का कहना है कि अभी भी हमास के कब्जे में करीब 220 नागरिक हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से किया रिहा
हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा, 'हमने मानवीय और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिहा करने का फैसला किया है. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इज़राइल द्वारा सहमत प्रक्रियाओं के आठ से अधिक उल्लंघनों के बावजूद बंधकों को रिहा कर दिया. दोनों महिलाओं के पति अभी भी हमास के कब्जे में हैं. बंधकों की रिहाई के लिए कतर और मिस्र संबंधित पक्षों को बातचीत की मेज पर लाने के लिए प्रयासरत हैं.इजरायल की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई !

अमेरिका की इजरायल को सलाह
दूसरी तरफ अमेरिका ने इजरायल को सलाह दी है कि वह हमास के नियंत्रण वाले गाजा पट्टी पर हमले को फिलहाल टाल दे.साथ ही साथ वह कतर को मध्‍यस्‍थ के तौर पर रखे जो फिलिस्‍तीनी आतंकियों के साथ भी संपर्क में है. अमेरिका की तरफ से यह सलाह ऐसे समय में आई है जब वह अधिक से अधिक बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने और बड़े स्‍तर पर क्षेत्रीय युद्ध में संभावित विस्‍तार से निबटने की तैयारी कर रहा है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. सात अक्‍टूबर को चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत करीब 2500 हमास आतंकियों ने जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते इजरायल में प्रवेश किया था.

In The Market