LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

India-Canada News: कनाडा से भारत आने वाले नागरिकों की एंट्री बैन, भारत सरकार ने लगाई रोक

e35

India-Canada News: खालिस्तान मामले में चल रहे तनाव के बीच अब भारत ने कनाडा के खिलाफ एक और बड़ा ऐक्शन लिया है. भारत ने  कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है.भारत सरकार ने कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया है.

बता दें कि  अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कनाडा में वीजा केंद्रों को संचालन करने वाले BLS इंटरनेशनल ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. इस नोटिस में लिखा गया है, 'भारतीय मिशन की तरफ से महत्वपूर्ण सूचना: ऑपरेशनल कारणों से भारत की वीजा सेवाएं 21 सितंबर से अगली सूचना तक रहेगी.' सरकार के इस फैसले का असर कनाडा में रहने वाले लगभग 16 लाख  भारतीय मूल के लोगों पर भी पड़ेगा जो भारत नहीं आ सकेंगे.

भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि नोटिस में सारी बात साफ तौर पर कही गई है. कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब भारत ने किसी भी देश के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को बंद किया है. 

In The Market