LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Libya Floods: लीबिया में विनाशकारी तूफान ने मचाई तबाही, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत

c71 1

Libya Floods News: उत्‍तरी अफ्रीका के  देश लीबिया को भारी तूफान और सैलाब ने तबाह- बरबाद कर दिया है. लीबिया इस वक्‍त भयंकर बाढ़ की चपेट में है. समुद्री तूफान डैनियल के उत्‍पात के बाद दो बांध टूटने से लीबिया के शहर डर्ना में हालत बद से बदतर हो चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लीबिया में आई बाढ़ के चलते दो हजार से ज्‍यादा लोगों के मरने की आशंका है. करीब पांच से छह हजार लोगों के लापता होने की सूचना है. बांध टूटने से करीब 330 लाख क्यूबिक मीटर पानी शहर के अंदर घुस गया, जिसने यह तबाही मची.

सरकार की तरफ से डर्ना को आपदा क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुलजलील ने इस आपदा के बारे में सऊदी अरब के न्‍यूज चैनल अल-अरबिया को कहा था कि डर्ना में बाढ़ से 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लिखा कि लोग सोमवार सुबह सो रहे थे. इसी बीच तेज गति से आया पानी उनके घरों में घुस गया. पानी का स्‍तर 10 फीट ऊंचा था. पूर्वी लीबिया की संसद में इस घटना के बाद तीन दिन का मौन रखा गया है.

लीबिया के रेड क्रिसेंट सहायता समूह के प्रमुख ने बताया कि वह शहर में अपने लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, बाढ़ के कारण दर्जनों लोगों के लापता होने की सूचना है. पूर्वी लीबिया के कई शहरों में हजारों घर और अन्य संपत्तियां नष्ट हो गई हैं साथ ही डेरना में बिजली या संचार सेवा भी ठप हो गई है. 

तीन दिन का शोक 
पूर्वी लीबिया सरकार के प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने सोमवार को तीन दिन के शोक की घोषणा की और देश भर में झंडे आधे झुकाने का आदेश दिया.उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शनिवार को ही आपात स्थिति घोषित कर दी थी.तूफान से पहले एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया गया था.   

In The Market