Britain News: भारत में आए दिन कुत्ते के काटने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इसके बावजूद कोई हल नहीं निकाला जा सका है, कोर्ट से लेकर शासन प्रशासन तक इस समस्या का कोई समादन नहीं ढूंढ पाया है.देश के कई इलाकों में कुत्तों का आतंक इतना ज्यादा फैला हुआ है कि आए दिन कुत्ते बच्चों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर देते हैं. लेकिन ब्रिटेन ने कुत्तों के बढ़ते आतंक के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है.अमेरिका की एक खास ब्रीड के कुत्तों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक खतरनाक नस्ल के कुत्ते पर प्रतिबंध लगा दिया है. हाल ही में देश में कुत्तों के हमलों की बढ़ रही घटनाओं के बाद अमेरिकन एक्सएल बुली नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया है. सुनक ने कहा कि अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग्स हमारे समाज के लिए खतरा हैं, विशेष रूप से बच्चों के लिए.
खुद पीएम सुनक ने की पुष्टि
इस दौरान ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने हाल ही में देश में कुत्तों के हमलों की कुछ वीडियो भी शेयर की. उन्होंने ये वीडियो शेयर कर कहा कि बीते दिनों एक्सएल बुली कुत्ते से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं. यह कुत्तों में दिखाई देने वाला एक तरह का बिहेवियर है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
ब्रिटेन के पीएम सुनक ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार इस तरह के हमलों को रोकने के तरीके ढूंढ निकालने पर काम कर रही है. सुनक ने कहा कि हाल ही में हुए हमलों के पीछे की नस्ल को कानूनी रूप से परिभाषित करने के लिए काम करने का आदेश दिया गया है ताकि इसे प्रतिबंधित किया जा सके. सुनक ने कहा कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं.
It’s clear the American XL Bully dog is a danger to our communities.
— Rishi Sunak (@RishiSunak) September 15, 2023
I’ve ordered urgent work to define and ban this breed so we can end these violent attacks and keep people safe. pic.twitter.com/Qlxwme2UPQ
एक्सएल बुली के बढ़ गए थे हमले
बता दें कि इसी हफ्ते स्टैफर्डशार में एक्सएल बुली नस्ल के एक कुत्ते ने एक शख्स पर हमला कर दिया था जिससे उस शख्स की मौत हो गई थी. इससे पहले 11 साल की एक बच्ची पर भी कुत्ते ने हमला कर दिया था. अमेरिकन एक्सएल बुली डॉग्स भारी कदकाठी के लिए दुनियाभर में पहचाने जाते हैं. यह एक तरह से अमेरिकन पिटबुल टेरियर्स और अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर्स की क्रॉसब्रीड है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of Fenugreek Seeds: पोषक तत्वों से भरपूर ये छोटे-छोटे दाने आपको बड़ी-बड़ी बीमारियों से देतें है छुटकारा! जानें कैसे
Winter Benefits of Makhana : सर्दियों में ये ड्राई फ्रूट सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद, जानें खाने का सही समय और तरीका
Winter Morning Diet: सर्दियों के मौसम में इम्युनिटी को बनाना है स्ट्रांग? आज से करें इन 3 चीजों का सेवन, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर