LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिस ऑफिसर: भारत ने की कार्रवाई की मांग

d27

International News: अमेरिका के सिएटल शहर में एक भारतीय छात्रा की पुलिस पैट्रोल कार से टक्कर लगने पर मौत हो गई. इसके बाद एक्सीडेंट की जांच के लिए आए पुलिस ऑफिसर ने उसकी मौत का मजाक उड़ाया. इस मामले की अभी जांच की जा रही है.

घटना की जांच के लिए आए पुलिस ऑफिसर की कार का एक वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो कह रहा है कि भारतीय छात्रा की जिंदगी की लिमिटेड वैल्यू थी.एक चेक लिखने से काम बन जाएगा. बता दें की  सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय कॉन्सुलेट ने इस घटना की निंदा करते हुए तुरंत जांच और कार्रवाई की मांग की है.

बॉडीकैम में  बातें हुई रिकॉर्ड 
पुलिस ऑफिसर जब छात्रा की मौत का मजाक उड़ा रहा था तो उसका बॉडीकैम यानी उसके शरीर पर लगा कैमरा ऑन था. जिस वजह से सारी बातें रिकॉर्ड हो गईं. वो अपनी कार में बैठकर ये कहता सुनाई दे रहा है कि लड़की एक्सीडेंट के बाद 40 फीट तक नहीं उछली थी. पर वो मर चुकी है.
इसके बाद पुलिस वाला ठहाके लगाकर हंसता है और फिर कहता है कि वो एक रेगुलर इंसान थी.11 हजार डॉलर का चेक लिखने से काम बन जाएगा. पुलिस ऑफिसर फिर हंसते हुए कहता है कि वो सिर्फ 26 साल की थी.  उसकी लिमिटेड वैल्यू थी. 

8 महीने बाद हुआ खुलासा
आपको बता दें कि जाह्नवी की मौत जनवरी के महीने में हुई थी. सिएटल पुलिस ने बताया कि उसकी मौत का मजाक उड़ाए जाने का खुलासा इस महीने हुआ जब उनके किसी कर्मचारी ने रूटीन चेक के लिए बॉडीकैम से रिकॉर्ड किए गए ऑडियो सुने.जाह्नवी पर किए कमेंट्स कर्मचारी को आपत्तिजनक लगे और उसने अपने सीनियर्स से इसकी शिकायत की. 
अब  मामले की जांच जारी  है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने छात्रा को CPR भी दिया था. आंध्र प्रदेश की रहने वाली जाह्नवी कमडुला इस साल दिसंबर में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने वाली थीं.

आरोपी पुलिस वाले ने रखा अपना पक्ष कहा - मेरे बातों को गलत संदर्भ में पेश किया गया है 
जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाने वाले पुलिस ऑफिसर का नाम डेनियल ऑडेरेर बताया जा रहा है. उसने खुद पर लगे आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है. उसने कहा है कि वो सिर्फ शहर के अटॉर्नी की नकल कर रहा था. जो ऐसे मामलों में सजा सुनाने के दौरान ढिलाई बरतते हैं. वहीं, कम्युनिटी पुलिस कमिशन ने इस मामले की आलोचना की और इसे दिल टूटने वाली घटना बताया.

In The Market