LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

धोखाधड़ी से गाड़ियों की खरीद फरोख्त करने का एक आरोपी गिरफ्तार, सात गाड़ियां की बरामद

kaithal

कैथल ( राकेश कथूरिया) । पुलिस ने धोखाधड़ी कर लोगों से गाड़ियां खरीदने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी रविंद्र सांगवान ने बताया कि आरोपी युवक देव कुमार लोगों से महंगे दाम पर कार खरीद लेता था। कुछ पैसे एडवांस देने के बाद वो बाकी राशि का चेक दे देता था, लेकिन खाते में पैसे ना होने के कारण उसके चेक बाउंस हो जाते थे।

पुलिस को दी शिकायत में गांव फतेहपुर निवासी बलजिद्र ने कहा था कि गांव फतेहपुर के ही देव कुमार ने उससे आल्टो कार एक लाख 12 हजार रुपये में खरीदी थी। आरोपी ने उसे 36 हजार रुपये नकद देकर 76 हजार का चेक दे दिया। देव कुमार ने बलजिद्र से कहा कि वह इस चेक को दो-तीन दिन में लगा ले। जब बलजिद्र ने चेक बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गया। इस पर उसने देव से बात की तो उसने 50 हजार का दूसरा चेक दे दिया, वह भी बाउंस हो गया। बलजिद्र ने देव कुमार से फिर बात की तो उसने उसे पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने देव कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

कई लोगों ने की थी शिकायत

डीएसपी रविद्र सांगवान ने बताया कि जब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने की सूचना दूसरे लोगों को मिली तो कई अन्य लोगों ने भी इस तरह की शिकायत पुलिस को दी। आरोपी ने करनाल, कुरुक्षेत्र, रोहतक, सिरसा सहित कई जिलों से कार खरीदी थी। इनमें सिरसा निवासी राजेंद्र की आई-10 कार, गांव अमोपुर करनाल निवासी नवीन कुमार से आल्टो, पिपली कुरुक्षेत्र निवासी नरेश कुमार से स्विफ्ट डिजायर, जांबा निवासी तरसेम से एक्सयूवी 500, अकबरपुर निवासी सौरभ से आल्टो के-10, मलिकपुर निवासी रवि से लीवा इटियोस कार खरीद कर धोखाधड़ी की हुई है। पुलिस को शिकायत मिलने के बाद थाना प्रभारी निर्मल सिंह और चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए आरोपित से सभी सात गाड़ियों को बरामद कर लिया है।

In The Market