Dry Ginger Health Benefits: सर्दियों के मौसम में वायरल संक्रमण और सर्दी से बचना चाहते हैं, तो किचन में मौजूद सोंठ (Dry Ginger Benefits) का इस्तेमाल करें. असल में सूखी अदरक को सोंठ कहते हैं. जैसे अदरक को सेहत के लिए गुणकारी माना जाता है. ठीक उसी प्रकार सोंठ भी सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है. सोंठ (Sonth For Winter) की तासीर गर्म होती है. इसलिए इसे सर्दियों के मौसम में अधिक फायदेमंद माना जाता है. सोंठ में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फाइबर, सोडियम, विटामिन ए और सी, जिंक, फोलेट एसिड, फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं. सोंठ को दूध और चाय में इस्तेमाल कर इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है.
- सोंठ में एंटी इंफ्लेमेंटरी और एंटीबायोटिक तत्व पाए जाते हैं. सोंठ और दूध के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाया जा सकता है. सोंठ में पाए जाने वाले गुण शरीर को मौसमी बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.
- सोंठ का सेवन पेट संबंधी बीमारियों यानि गैस, अपच की समस्या में राहत दिला सकता है. सोंठ को गर्म दूध में मिलाकर पाचन को बेहतर करने के अलावा मेटाबॉलिक रेट को भी बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
- सर्दियों में ठंडक और संक्रमण से बचने के लिए आप अपनी डाइट में सोंठ को शामिल कर सकते हैं. सोंठ की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों में ठंडक से बचाने में मदद कर सकती है.
- सिर दर्द और माइग्रेन में सोंठ का इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. सोंठ में आयरन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. जिसकी वजह से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और मस्तिष्क में ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है. जिससे सिर दर्द की समस्या से राहत मिल सकती है.
- सर्दियो के मौसम में वजन भी तेजी से बढ़ता है ऐसे में अपनी डाइट को कंट्रोल में रखने के अलावा आप सोंठ को गर्म पानी में मिलाकर सुबह पीएं, इससे वजन को घटाने में मदद मिल सकती है.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Winter Ladoos Benefits: सर्दी में रोजाना खाएं एक लड्डू, मिलेगी गरमाहट, ताकत-स्टेमिना की नहीं रहेगी कमी
Jaggery Benefits in Winters: सर्दियों में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए करें गुड़ का सेवन, मिलेगी भरपूर ताजगी
Firozpur Accident News : बेटी की शादी के कार्ड बांटने जा रहे माता-पिता के साथ हुआ बयानक सड़क हादसा, हालात गंभीर