LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Benefits of Lassi in Summers: गर्मियों में लस्सी पीने से मिलते हैं कई फायदे, जानिए पीने का सही समय

ty4575653321q

Benefits of Lassi in Summers: गर्मियों में अक्सर खुद को सेहतमंद और  खुद को ठंडा रखने के लिए हम कई चीजों का सेवन करते हैं. इस मौसम में ज्यादातर लोग ऐसे फूड आइटम्स का सेवन करते हैं, जो उन्हें गर्मी से बचाने के साथ ही ठंडक भी पहुंचाए. यही कारण है कि गर्मियों में पिए पदार्थों का सेवन करने की सलाह दी जाती है, जिनमें से लस्सी एक अच्छा विकल्प है. लस्सी पीने से शरीर को पोटेशियम, प्रोटीन, कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. 
आज हम आपको बताएंगे इसके कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जिसे जानकर आप स्वाद के साथ ही अपनी सेहत के लिए भी इसे पीना शुरू कर देंगे.तो चलिए जानते हैं लस्सी पीने के क्या फायदे है.

- हड्डियां मजबूत करे
लस्सी पीने से हड्डियां मजबूत होती है. साथ ही इसके सेवन से मांसपेशियों का दर्द भी आसानी से दूर होता है. लस्सी में मौजूद कैल्शियम की भरपूर मात्रा थकान दूर करने में भी मदद करती है.

- लू से बचाव 
गर्मियों में खुद को लू से बचाए रखने के लिए लस्सी पिए. लस्सी पीने से आप न सिर्फ लू से बचेंगे,बल्कि धूप की वजह से होने वाले सिरदर्द से भी आपको राहत मिलेगी.

- पाचन तंत्र दुरुस्त करे
गर्मियों में लस्सी पीने से पाचन तंत्र  मजबूत होता है. पोषक तत्वों से भरपूर लस्सी में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पेट से जुड़ी कई समस्याएं जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी से राहत दिलाता है.

- तनाव दूर करे
गर्मियों में धूप की वजह से अक्सर दिमाग अशांत रहता है. ऐसे में अगर आप इस मौसम में लस्सी पीते हैं, तो इससे आपका दिमाग शांत होता है और तनाव दूर होता है. साथ ही यह इंस्टेंट एनर्जी देने के साथ ही मूड भी रिफ्रेश करता है.

- वजन घटाएं 
लस्सी पीने से वजन घटाने में काफी मदद मिलती है.साथ ही यह बेली फैट कम करने में भी काफी कारगर होती है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप वजन घटाने के लिए लस्सी पी रहे हैं, तो शक्कर की जगह किसी अन्य चीज का इस्तेमाल करें.

In The Market