LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

पैरों के तलवे में अक्सर रहता है दर्द तो समझ जाए इस बीमारी ने बना लिया है अपना शिकार

o38

Liver Disease Symptoms: लिवर हमारे शरीर में कई तरह के काम करता है. बीते कुछ सालों से लोगों को काफी ज्यादा संख्या में लिवर डिजीज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लिवर डैमेज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप इसके शुरुआती संकेतों और लक्षणों को इग्नोर ना करें. लिवर में दिक्कत होने पर हमारा शरीर कई तरह के संकेत देता है. लिवर डिजीज के संकेत हमारे पैरों में भी नजर आते हैं. तो अगर आपके पैरों में भी ये लक्षण और संकेत नजर आ रहे हैं तो इसका मतलब है कि आपके लिवर में कोई ना कोई दिक्कत हो रही है. आइए जानते हैं इन संकेतों के बारे में -

हेल्थ एक्सपर्ट से लेकर डॉक्टर का मानना है कि अगर किसी व्यक्ति को पैर के तलवे में अक्सर दर्द रहता है तो लिवर में खराबी के संकेत हो सकते हैं. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से लिवर की बीमारी बेहद आम हो गई है. जैसा की  आपको पता है लिवर हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग होता है. अगर यह ठीक से फंक्शन न करे तो शरीर ठीक से काम नहीं करेगा. 

लिवर डैमेज होने पर पैरों में दिखते हैं ये संकेत

पैरों में सूजन
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक लिवर डैमेज होने पर पैरों, घुटनों, और तलवों में सूजन और दर्द महसूस होने लगते हैं. यह लिवर की बीमारी से जुड़ी हो सकती है. जैसे- हैपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिरोसिस, फैटी लिवर की बीमारी और कैंसर. लिवर में जब हेपेटाइटिस बी या सी हो जाए तो लिवर कैंसर की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में खास ख्याल रखने की जरूरत है. अगर शरीर का ठीक से ध्यान नहीं रखा गया तो लिवर की बीमारी सिरोसिस का रूप ले सकती है. जिससे आपको लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाएगा. यह पैरों में सूजन का कारण हो सकता है. 

पैरों के तलवे में खुजली
हेपेटाइटिस जब अपने एडवांस स्टेज में होता है तो तलवे में खुजली हो सकती है. साथ ही आपके स्किन पर भी खुजली शुरू हो सकती है. Pruritus और लिवर की बीमारी के दौरान भी हाथ-पैर ड्राई होने लगते हैं. ऐसे में आपको अपने शरीर पर लगातार मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने की जरूरत है. 

पैर के तलवे में दर्द
पैर सुन्न होना, कमजोरी और नर्व डैमेज क्रोनिक लिवर की बीमारी हो सकती है. इसमें नॉन अल्कोहॉलिक लिवर की बीमारी शामिल है. लिवर की बीमारी होने पर पैर में सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है.

पैरों का सुन्न होना
लीवर की समस्या से पीड़ित लोगों को हेपेटाइटिस सी इंफेक्शन या अल्कोहॉलिक लिवर डिजीज के कारण पैर सुन्न होने या झनझनाहट का एहसास हो सकता है. ये दोनों ही समस्या डायबिटीज के मरीजों में भी देखने को मिलती है जो लिवर की समस्याओं से पीड़ित लोगों में काफी आम है क्योंकि लिवर ग्लूकोज के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. ये सभी दिक्कतें पेरिफेरल न्यूरोपैथी के कारण होती हैं, जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी के बाहर की नसों को नुकसान पहुंचाता है. 

इन कारणों के चलते करना पड़ता है लिवर डिजीज की समस्या का सामना
- किसी दवाई की वजह से साइड इफेक्ट होना 
- डाइट में बहुत ज्यादा चीनी का सेवन करना 
- अत्यधिक मात्रा में प्रोसेस्ड फूड का सेवन करना 
- सब्जियां ना खाना शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करना डाइट में बहुत ज्यादा प्रोटीन शामिल करना

In The Market