LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Benefits of Almond Milk: बादाम वाला दूध पीने से सेहत को मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें

p3

Benefits of Almond Milk: आजकल लोग सेहतमंद रहने के लिए टॉनिक और प्रोटीन का सेवन करते हैं.शरीर में स्फूर्ति लाने और ताकतवर बनाने के लिए लोग हर वह संभव कोशिश करते हैं, जो वह कर सकते हैं लेकिन बाजार से लाए गए प्रोटीन और टॉनिक काफी महंगे होते हैं और यह बजट के बाहर होते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में मौजूद सामान से आप कम बजट में तगड़े फायदे पा सकते हैं. अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल एक साथ करेंगे तो आपके शरीर में गजब के फायदे देखने को मिलेंगे.

Almond Milk Will Keep You Away From Health Problems Know Its Amazing  Benefits | Health Tips: बादाम मिल्क स्वास्थ्य समस्याओं से रखेगा दूर, जानें  इसके गजब फायदे

घर में मौजूद बादाम और दूध का एक साथ सेवन करने से शरीर को तगड़े फायदे मिलते हैं. बादाम और दूध के सेवन से शरीर में कैल्शियम की पूर्ति होती है. इसके साथ ही इम्यूनिटी पावर भी बढ़ता है. 

Top 5 Health Benefits of Almond Milk - No Gluten

बादाम में फाइबर, मैग्नीशियम, विटामिन और प्रोटीन पाया जाता है. इसके साथ ही कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, पोटैशियम और नियासिन भी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है. वहीं, दूध की अगर बात करें तो इसमें कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, पोटैशियम और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है.

How to Make Almond Milk (Unsweet / Sweet / Chocolate / Strawberry) - Make  It Dairy Free
दूध और बादाम में कई तरह की औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को जमकर ताकत प्रदान करते हैं. आपको बता दें कि बादाम और दूध का एक साथ सेवन करने से आपकी स्किन तो गोरी और चमकदार बनती ही है, सिर के बाल भी काले घने और लंबे हो जाते हैं. दूध और बादाम का एक साथ सेवन बालों के लिए काफी लाभदायक माना जाता है.

10 things you need to know if you're drinking almond milk - Which? News

दूध और बादाम में पोषक तत्वों की भरमार होती है. ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी तेजी से बढ़ती है. इम्यून सिस्टम को ताकतवर बनाने में दूध और बादाम का सेवन माना जाता है.

Almond Milk for Babies: Nutritional Value, Benefits & Healthy Recipes

जो लोग अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं, उन्हें बादाम और दूध का सेवन किसी संजीवनी से कम नहीं है. ऐसे लोगों के शरीर में यह किसी जड़ी बूटी की तरह फायदा पहुंचाता है. दुबले-पतले शरीर से परेशान लोगों को हर दिन अपनी डाइट में दूध और बादाम जरूर शामिल करना चाहिए. इसका शेक पीने से भी वजन तेजी से बढ़ता है.

In The Market