LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

आंवला बन सकता है सेहत के लिए 'खतरनाक'! इन बीमारी वाले लोगों को हो सकता है नुकसान

j5

Amla side effects: सर्दियों के मौसम में आंवला खाना बहुत फायदेमंद माना जाता है.इसके  सेवन से कई तरह के फायदे होते  हैं. विटामिन C से भरपूर होने के साथ-साथ ही इसमें कई शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट (Amla benefits) भी पाए जाते हैं. इसलिए इसे सर्दियों का सुपरफूड (winter superfood) भी कहा जाता है.खाने के साथ-साथ इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाईयों में भी किया जाता है. हालांकि आंवला हर किसी को लाभ नहीं पहुंचाता है और कुछ खास कंडीशन वाले लोगों को इसके साइड इफेक्ट (side effects of amla) देखने को भी मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन लोगों को आंवला नहीं खाना चाहिए.

खून की बीमारी वाले लोग
आंवले में एंटीप्लेटलेट गुण होते हैं. इसका मतलब है कि ये खून के थक्कों को बनने से रोक सकता है. आंवले का ये गुण हार्ट अटैक और स्ट्रोक के खतरे को कम करता है लेकिन जो लोग पहले से ही किसी तरह के ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं उनके लिए आंवला अच्छा विकल्प नहीं है. ऐसे लोगों को डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही आंवला खाना चाहिए.

ज्यादा हाइपर एसिडिटी वाले लोग
 आंवला विटामिन C से भरपूर होता है. ये एक ऐसा पोषक तत्व जो फल की अम्लीय प्रकृति बढ़ाने का काम करता है. स्टडीज के मुताबिक आंवला दिल की जलन की समस्या तो दूर करता है लेकिन हाइपर एसिडिटी वालों में ये दिक्कत बढ़ा सकता है. हाइपर एसिडिटी वाले लोगों को भूल कर भी खाली पेट आंवला नहीं खाना चाहिए. इससे पेट में तेज जलन और एसिडिटी हो सकती है. 

कम ब्लड शुगर लेवल वाले लोग
आंवला ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है. ये टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद है, लेकिन यह उन लोगों के लिए अच्छा नहीं है जिनका ब्लड शुगर लेवल अक्सर कम रहता है. या फिर जिन लोगों की एंटी-डायबिटिक दवा चलती है.

सर्जरी कराने वाले लोगों को
 जिन लोगों को जल्द ही किसी चीज की सर्जरी करानी है उन्हें फिलहाल आंवला खाने से बचना चाहिए. इस फल का अधिक मात्रा में सेवन करने से ब्लीडिंग का खतरा बढ़ जाता है. लंबे समय तक ब्लीडिंग होने से हाइपोक्सिमिया, गंभीर एसिडोसिस या मल्टीऑर्गन डिसफंक्शन हो सकता है. इसलिए एक्सपर्ट्स सलाह देते है कि सर्जरी से कम से कम 2 सप्ताह पहले आंवला खाना बंद कर देना चाहिए.

 प्रेग्नेंट या फिर ब्रेस्ट फीड कराने वाली महिलाएं
 आंवला में ऐसे कई जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद हैं लेकिन ज्यादा मात्रा में इसे खाने पर पेट खराब हो सकता है. इससे डायरिया और डिहाइड्रेशन जैसी समस्या भी आ सकती है. प्रेग्नेंट या ब्रेस्ट फीड कराने वाली महिलाओं में ये लक्षण और गंभीर हो सकते हैं. इन महिलाओं को डॉक्टर से संपर्क करने के बाद ही आंवला खाना चाहिए.

 आंवलें के फायदे
- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने की वजह से आंवला तनाव, सूजन को कम करने के साथ पुरानी बीमारियों का जोखिम भी कम करता है.

- आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है. यह इम्यूनिटी को मजबूत बनाने का काम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को बीमार होने से बचाते हैं. सुबह खाली पेट खाने से सेहत को कई लाभ हो सकते हैं.
- स्किन के लिए भी आंवला फायदेमंद माना जाता है. यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देकर, झुर्रियों को करने के साथ मुंहासों से छुटकारा दिलाता है. स्किन के लिए आंवला सेवन की सलाह दी जाती है.
- बालों के लिए तो आंवला बेहद फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल हेयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट में होता है. यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने का काम करता है. इसकी वजह से बाल मजबूत होते हैं और रूसी कम होती है.
- आंवला पाचन के लिए बेहतर माना जाता है. कब्ज के अलावा यह पेट से जुड़ी कई समस्याओं में लाभकारी माना जाता है. हाई फाइबर की वजह से हेल्दी आंत बैक्टीरिया को भी बढ़ाने का काम आंवला करता है.

In The Market