LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

'बिग बॉस चाहते हैं...' ये आवाज सुनी होगी कौन हैं Bigg Boss की आवाज, एक सीजन में होती है इतनी कमाई

tgtg576

Bigg Boss Voices: बिग बॉस भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. बिग बॉस का पहला सीजन 3 नवंबर 2006 को आया था. तब से यह शो दर्शको के दिलों पर राज कर रहा है. दर्शको ने इस शो को भरपूर प्यार दिया  है. 17 सालो सेचलते आ रहे इस शो में हर हर बार कुछ न कुछ इंटरेस्टिंग होता है जो हर बार विवादों का कारण भी बन जाता है. हालांकि इस शो में बहुत कुछ बदलाव हुए, इसके होस्ट भी बदले, लेकिन एक चीज है जो सालों बाद भी वैसी ही बनी हुई है. दरअसल हम बात कर रहे हैं बिग बॉस की आवाज की. इस शो में बिग बॉस की आवाज बने दो आर्टिस्ट आज भी वैसे ही हैं.

कौन हैं बिग बॉस की आवाज?
'बिग बॉस चाहते हैं... ' शो के हर सीजन में एक आवाज सुनने को मिलती है. बिग बॉस की आवाज कौन है ? बता दें कि इस शो में विजय विक्रम और अतुल कपूर अपनी आवाज देते हैं. बिग बॉस में जो शो के आगे बढ़ते हुए बैकग्राउंड में आवाज देते हैं वो आवाज अतुल कपूर की होती है तो वहीं जो इस शो को नरेट करते हैं यानी शो में पिछली घटना के संबंध में कोई बात होती है तो वो आवाज होती है विजय विक्रम सिंह की. 

एक सीजन में डबिंग आर्टिस्ट की होती है कितनी कमाई?
इस शो के एक सीजन में अजय और अतुल की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार, एक सीजन में अतुल कपूर को उनकी आवाज देने के 50 लाख रुपए तक मिलते हैं तो वहीं अजय इस शो में अपनी आवाज देने के लिए 10 से 20 लाख रुपए तक हर सीजन में कमाते हैं. दोनों शो के पहले सीजन से इसका हिस्सा बने हुए हैं

In The Market