Parineeti Chopra Video: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी उदयपुर में शाही अंदाज से होगी. कपल 24 सितंबर को सात फेरे लेंगे. वहीं शादी को लेकर हर रोज नई-नई डिटेल्स सामने आ रही हैं.फिलहाल कपल अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त है. इइस बीच एकट्रेस को लेकर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
पैपराजी पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा
दरअसल, वीडियो में परिणीति पैपराजी पर जमकर भड़कती हुईं नजर आ रही हैं. जैसे ही वह कार से उतरती हैं, पैपराजी उनके सामने कैमरा ले आते हैं. पैपराजी की इस हरकत पर एक्ट्रेस गुस्से से लाल हो जाती हैं और कहती हैं कि 'मैंने आपको नहीं बुलाया यार.'
इसके बाद भी पैपराजी नहीं मानते हैं. इसपर परिणीति उनके सामने हाथ जोड़कर कहती हैं, “मैंने आपको आने के लिए नहीं कहा था. आप बस कीजिए प्लीज. मैं आपसे रिक्वेस्ट कर रही हूं.” सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स परिणीति चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
इस खूबसूरत जगह पर लेंगे सात फेरे
वहीं शादी की बात करें तो वेडिंग कार्ड में शादी के जुड़ी हर छोटी से छोटी डिटेल्स दी गई है.परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. 23 सितंबर से राजस्थान के उदयपुर में शादी के सारे फंक्शन शुरू होंगे. इसके बाद 24 सितंबर को दोनों सात फेरे लेंगे.शादी के एक हफ्ते बाद 30 सितंबर 2023 को चंडीगढ़ में रिसेप्शन का आयोजन होगा. कपल की शादी में बॉलीवुड सितारे समेत कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.फिलहाल कपल और उनके परिवार वालों की तरफ से शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है. फैंस भी परिणीति को राघव की दुल्हनिया के रूप में देखने के लिए बेताब हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी