Kangana Ranaut on India-Canada Dispute: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निजहर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच काफी हंगामा मचा हुआ है. इसका सीधा असर कनाडा के सिखों पर पड़ रहा है और इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगन ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए सिख समुदाय पर बड़ा बयान दिया है और उन्हें सलाह भी दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. फ़िर् चाहे वह फिल्मी मुद्दा हो या राजनीतिक मुद्दा.
अब एक बार फिर कंगना अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने भारत-कनाडा विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कंगना रनौत ने भारत-कनाडा विवाद पर अपनी राय देते हुए कहा कि सिख समुदाय को खुद को खालिस्तानियों से अलग कर लेना चाहिए और अधिक से अधिक सिखों को अखंड भारत के समर्थन में आगे आना चाहिए, जिस तरह से सिख समुदाय ने पंजाब में मेरी फिल्मों का कितना हिंसक विरोध किया हैं क्योंकि मैंने खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ बोला था, यह आपका अच्छा इशारा नहीं है.
Sikh community must disassociate themselves from Khalistanis and more Sikhs must come out in the support of Akhand Bharat, the way I am boycotted by the Sikh community and how violently they protest against my films in Punjab because I spoke against Khalistani terrorists is not a…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 22, 2023
आगे कंगना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए लिखा, 'खालिस्तानी आतंकवाद उन्हें बुरा दिखता है और यह पूरे समुदाय की विश्वसनीयता और उनकी समग्र धारणा को खराब कर देगा. पहले भी खालिस्तानियों ने पूरे सिख समुदाय को भारी नुकसान पहुंचाया है, मेरा पूरे सिख समुदाय से अनुरोध है कि वे धर्म के नाम पर खालिस्तानी आतंकवादियों के उकसावे में न आएं। जय हिंद.'' कंगना के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और एक्ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी