'Buhe Bariyan' movie controversy: पंजाबी फिल्म 'बूहे बारियां' को लेकर चल रहा विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने फिल्म को लेकर एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज नहीं किया है. बता दें कि नीरू बाजवा, उदय प्रताप सिंह डायरेक्टर, लेखक जगदीप वारिंग के खिलाफ पुलिस स्टेशन वेरका में शिकायत दी गई थी.
आपको यह भी बता दें कि फिल्म 'बूहे बैरियां' के डायलॉग को लेकर एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के बाद निर्देशक उदे प्रताप ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
बता दें कि फिल्म को लेकर रविदास समुदाय ने कहा था कि यह उन पर सीधा हमला है और गुरु रविदास टाइगर फोर्स ने फिल्म के अभिनेता-निर्देशक और निर्माता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
साथ ही यह भी कहा गया कि अगर फिल्म को तत्काल प्रभाव से नहीं हटाया गया तो 'पंजाब बंद' का आह्वान भी किया जाएगा. यहां तक कि जब फिल्म रिलीज हुई तो कई संगठनों के नेता फिल्म को रुकवाने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच गए. इनमें श्री गुरु रविदास साधु संप्रदाय सोसायटी के पंजाब अध्यक्ष संत कुलवंत राम, मिसल शहीद (तरना दल) के प्रमुख बाबा लखबीर सिंह, अंबेडकर सेना के अध्यक्ष बलविंदर बुग्गा और अन्य भी मौजूद थे.
इतना ही नहीं, बल्कि बेगमपुरा टाइगर फोर्स लुधियाना ने डीएसपी दाखा को एक मांग पत्र भी सौंपा, जिसमें दिलम अभिनेत्री नीरू बाजवा और लेखक जगदीप वारिंग ने सतगुरु रविदास जी का चित्रण करके एससी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने दिलम की अभिनेत्री, निर्देशक और लेखक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग की.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी