Nitin Desai Death Celebs Reaction: शानदार फिल्मों के सेट डिजाइन करने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने 57 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एनडी स्टूडियो के फाउंडर नितिन ने अपने ही स्टूडियो में मौत को गले लगा लिया. ऐसे में अब बॉलीवुड जगत में शोक की लहर है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने नितिन के निधन पर शोक जता रहे है.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने नितन देसाई के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी . एक्ट्रेस ने लिखा- 'सुबह की शॉकिंग खबर, आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे. बेहद अच्छे इंसान थे. कई प्रोजेक्ट्स में उनके साथ काम किया. फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये बड़ा नुकसान है. वे जहां रहे शांति से रहे.'
अक्षय ने पोस्टपोन किया 'OMG 2' का ट्रेलर
अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' का ट्रेलर आज लॉन्च होना वाला था लेकिन एक्टर ने इसे पोस्टपोन कर दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने लिखा- 'नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ. वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे. उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया. यह बहुत बड़ा नुकसान है. सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं. कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे. शांति.'
Unbelievably sad to know about the demise of Nitin Desai. He was a stalwart in production design and such a big part of our cinema fraternity. He worked on so many of my films… this is a huge loss. Out of respect, we are not releasing the OMG 2 trailer today. Will launch it…
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2023
रितेश देशमुख और परिणीति चोपड़ा ने भी जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने ट्वीट कर नितिन की मौत पर दुख जताया है. एक्टर ने लिखा- 'भारतीय सिनेमा के ग्रोथ में बहुत बड़ा योगदान देने वाले लीजेंडरी प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई अब नहीं रहे ये जानकर गहरा सदमा लगा है. उनके परिवार और प्रियजनों को मेरी गहरी संवेदना. मैं उन्हें बरसों से जानता हूं. वे एक बेहद स्पोकन, हम्बल, एम्बिशियस थे. तुम मुझे याद आओगे दोस्त. ओम शांति.'
फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे नितिन!
बता दें कि नितिन देसाई ने 250 एड फिल्में, 180 फिल्में ओर लगभग 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था. कहा जा रहा है कि वे काफी वक्त से फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाया.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी