ICC Odi World Cup 2023: 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने जा रहा है. खेल जगत के प्रेमियों की नजर अलग- अलग देशों के दिग्गज खिलाड़ियों पर तो होगी ही इस बार कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस सेरेमनी में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी. मिली जानकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में सिनेमाजगत की कई हस्तियां स्टेज पर परफॉर्म करेंगी और इस ओपनिंग सेरेमनी को और भी खास बना देंगी.
ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत शाम के 7 बजे से होगी. क्रिकेट फैंस इसका लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी?
वर्ल्डकप (World Cup) का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पहले मैच की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी तो वहीं ओपनिंग सेरेमनी एक दिन पहले यानी 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी. इस शाम को धमाकेदार बनाने के लिए बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों को न्योता भेजा गया है.
भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से
आईसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए 8 अक्टूबर को एक दूसरे से टकराने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 11 अक्टूबर को होगा। वहीं विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा और ब्लॉकबस्टर मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये सितारे करेंगे परफॉर्म
मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह, आशा भोसले, श्रेया घोषाल के अलावा अरिजीत सिंह भी शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा तमन्ना भाटिया और वरुण धवन के भी आने की उम्मीद है. इसके साथ ही शंकर महादेवन के नाम की सुगबुगाहट तेज है. ऐसे में फैंस क्रिकेट में बॉलीवुड हस्तियों का ग्लैमर का तड़का देखने के लिए काफी बेसब्र हैं.
7 बजे से शुरू होगी सेरेमनी
खबरों की मानें तो ये ओपनिंग सेरेमनी 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे से शुरू होगी. इसमें लेजर शो के साथ पटाखों की आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इस समारोह में गुजराती संस्कृति की भी झलक देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं, ओपनिंग सेरेमनी के दिन को कैप्टन डे के रूप में मनाया जा रहा है. इसी वजह से वर्ल्डकप की सभी टीमों के कैप्टन इस ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद रहेंगे.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
Benefits of eating papaya in winters: पपीता खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, ऐसे करें ताजा फलों की पहचान
Thailand news: थाईलैंड में समलैंगिक विवाह को मिली कानूनी मान्यता, शादी के बंधन में बंधे जोड़े
लड़कियों की शादी की उम्र घटाकर 9 साल! संसद ने दशकों पुराने कानून में संशोधन को दी मंजूरी