LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business
entertainment
leone78

Sunny Leone Stage Name: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) को उनकी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और बेमिसाल खूबसूरती के लिए जाना जाता है.उन्हें सब उनके स्टेज नेम सनी लियोनी के नाम से ही जानते हैं. हालांकि, बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि उनका असली नाम करनजीत कौर वोहरा है.हाल ही में, एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना नाम क्यों बदला.  उनका पहला नाम 'सनी' उनके भाई संदीप सिंह का निकनेम है। हालांकि, उनके नाम के पीछे 'लियोनी' क्यों लगा, इसके पीछे की कहानी कुछ अलग है.                       सनी लियोनी के नाम के पीछे की कहानीसनी ने कहा, 'मैं यूएस में थी और मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दे रही थी. और उन्होंने कहा कि आप अपना नाम क्या रखना चाहती हैं? उस वक्त मैं कुछ और सोच ही नहीं पाई थी. मैं एक टैक्स एंड रिटायरमेंट फर्म में काम कर रही थी. मैंने HR डिपार्टमेंट, अकाउंट्स और एजेंट के लिए भी काम किया. मैं एक रिसेप्शनिस्ट भी थी. और मैं उस जगह इंटरव्यू दे रही थी और मुझे पता था कि मुझे जल्द ही काम पर वापस जाना होगा. क्योंकि मैं पकड़ी जा सकती थी. तो मैंने उन्हें कह दिया कि फर्स्ट नेम ...

salman67

Salman Khan Quits The Bigg Boss OTT 2:बिग बॉस आज इंडिया का सबसे बड़ा और चर्चित  रियलिटी शो बन चुका है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं सलमान खान. बिग बॉस शो की TRP की बात करें तो आधे से ज्यादा लोग इस शो को  सलमान  खान की वजह से ही देखते हैं. क्या होगा अगर सलमान खान बिग्ग बॉस छोड़ दे ? इस बात में कितनी सच्चाई है? आइए जानते हैं....  सुपरस्टार सलमान खान को लेकर चर्चा हो रही है कि उन्होंने कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी 2 छोड़...

choudhary34

Sapna Choudhary: सपना चौधरी एक चर्चित नर्तकी और गायिका के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा  बिखरने वाले पहली हरियाणवी कलाकार है. सिर्फ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान उत्तर प्रदेश ही नहीं आज पूरा देश सपना चौधरी को जानता है.सपना चौधरी  भारतीय टेलीविजन के कलर्स चैनल के  प्रसारित शो बिग बॉस के प्रतिभागी के रूप में चर्चा में आई थी.ये एक कॉमनर प्रतिभागी के रूप में इस शो में आई थी . बिग बॉस एक विवादास्पद प्रतिभागियों की मांग भी करता है इसलिए प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए सपना चौधरी जैसा व्यक्तित्व दिलचस्प रहा. सपना चौधरी का प्रारंभिक जीवन सपना चौधरी का जन्म हरियाणा के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. जब वह सिर्फ़ 12 साल की थी तब ही उनके पिता की मृत्यु हो गयी.पिता की मृत्यु के बाद परिवार की जिम्मेदारियों में अपना समर्थन देने के लिए उन्होंने अपने शौक नृत्य और गायन को अपना व्यवसाय बना लिया और इस कला के माध्यम से ही वो पैसे और शोहरत कमाने लगी. सपना चौधरी का नृत्य एवं गायन में करियर सपना ने दिल्ली और हरियाणा की कई पार्टियों में अपने गायन और नृत्य का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के स्थानीय ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. वह सलवार- कमीज और दुपट्टे के साथ ही नृत्य का प्रदर्शन करती है, बहुत ही कम समय में वह एक प्रसिद्ध गायिका के रूप में लोगों से सराहना और प्रसंशा प्राप्त कर ली है. सपना चौधरी जब भी लाईव शो करती है तब हर उम्र के दर्शक उनकी नृत्य और गायन शैली का भरपूर आनंद लेते है. उनके प्रसंशक उनके नृत्य वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते है. सपना चौधरी यूट्यूब पर भी काफी मशहूर है.  सपना चौधरी का विवाद सपना चौधरी अक्सर  विवादों से घिरी  रहती है. आज भी सपना चौधरी को लेकर लोगों की अपनी राय है जिनमे से कुछ उन्हें आइटम गर्ल कहते है तो कुछ लोग उनके नृत्य को अश्लील मानते है. कई लोगों ने उन्हें अभद्र की श्रेणी में भी रखा है, लेकिन सपना ने ऐसे लोगों को अपने मजबूत जवाब देते हुए कहा है कि   अगर वह अश्लील है तो बॉलीवुड में जो भी अभिनेत्री आईटम गानों पर नृत्य करती है वह भी अशिष्ट है. हाल ही में वीडियो हुआ वायरल लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही सपना चौधरी के आए दिन डांस वीडियोस वायरल होते रहते हैं ऐसे में सपना चौधरी  का एक और लेटेस्ट डांस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में सपना हरे रंग का सलवार सूट डालके स्टेज पर आग लगते हुई नज़र आ रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी सपना चौधरी के लटको-जातकों और अदाओं को देख कर दर्सको के दिल धड़कने लगे.  ...

sanon78

Kriti Sano n First Film As A Producer: कृति सेनन ने कड़ी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया. वरुण धवन से लेकर सुपरस्टार शाहरुख खान तक एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के नामी सितारों के साथ काम किया है .इन्दुस्त्र्य  में 9 साल अपना करियर मजूबत करने के बाद कृति सेनन ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कृति सेनन ने एक्टिंग करने के बाद अब प्रोड्यूसर बनने का तय किया है.जी हा एक्टिंग के बाद अब कृति सेनन  बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू करने जा रही हैं. बुधवार को उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म की घोषणा भी कर दी है. बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म ‘दो पत्ती’ होगी, जिसमें काजोल लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इस मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में वह पूरे 8 साल बाद काजोल संग काम करने वाली हैं. अपनी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर कृति सेनन काफी समय से बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. लेकिन इस बार कृति  अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह बतौर प्रोड्यूसर हाथ आजमा रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च...

srh76

Shahrukh Khan news:बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का अमेरिका में एक्‍स‍िडेंट हो गया है. वह फिल्‍म के सेट पर एक सीन कर रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में शाहरुख खान के नाक पर चोट आई है.एक्‍टर को नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया, वहीं उनकी एक माइनर सर्जरी भी हुई है. शाहरुख की तबीयत अब ठीक बताई जा रही है और वह वापस मुंबई लौट आए हैं. बता दें,कि नाक से खून बहने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया और इसके लिए उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। मिली जानकारी  के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ, जब शाहरुख एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लॉस एंजिल्स में थे. डॉक्टर्स ने उनकी टीम को यह भी बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है और यह मामूली चोट है. अपने घर लौट आए हैं शाहरुखबता दें  कि शाहरुख अब भारत वापस आ गए हैं और अपने घर मन्नत में आराम कर रहे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक साथ कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं, और एक्टर का  काम को लेकर कई जगहों पर आना-जाना लगा हुआ है.  शाहरुख खान की आने वाली फिल्मेंइस बीच, वर्कफ्रंट पर शाहरुख अपनी अगली फिल्म 'जवान' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. एटली के साथ उनकी पहली फिल्म है, और इसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा भी हैं.फिल्म 'जवान' का ट्रेलर टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' से जुड़ा होगा,और फिल्म  12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इसके अलावा, शाहरुख के पास राजकुमार हिरानी की फिल्म  'डंकी' भी है, साथ ही वह  वह सलमान खान के साथ बॉलीवुड में सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे.        ...

kumar43

OMG 2 New Poster : साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओह माय गॉड’ साल बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी.इस सुपर सक्सेसफुल फिल्म के 11 साल बाद, अक्षय कुमार सोशल कॉमेडी ‘ओह माय गॉड 2’ के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे.  ओएमजी 2 का नया पोस्टर रिलीजअक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ओह माय गॉड 2’  का नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है. अक्षय ने लिखा है, " बस कुछ दिनों में.. ‘ओह माय गॉड 2’ थिएटर में 11 अगस्त को.टीजर जल्द होगा रिलीज."  बस कुछ दिनों में…...

hott87

Akanksha Puri and Jad Hadid: बिग बॉस ओटीटी2 जब से शुरू हुआ है तब से चर्चाओं  में बना हुआ है. इस शो की शुरुआत में सलमान खान ने कहा था कि बेशक शो ओटीटी पर आ रहा है, जहां सेंसरशिप नहीं होती, लेकिन वह खुद सभ्यता का ध्यान रखेंगे. इसके बावजूद कुछ ऐसा हुआ जो  किसी ने सोचा तक नहीं होगा. हाल ही में आकांक्षा पुरी और जद हदीद एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आकांक्षा पुरी और जद हदीद लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये किस एक टास्क के दौरान किया. ये चैलेंज अविनाश सचदेवा ने उन्हें दिया था. जिसके बाद आकांक्षा और जद एक दूसरे को 30 सेकंड तक किस करते हैं. आकांक्षा और जद को किस करता देख कुछ घरवाले थोड़ा अनकंफर्टेबल दिखते हैं, वहीं पूजा भट्ट उन्हें रोकती भी नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर इसे बिलकुल पसंद नहीं किया जा रहा है. आकांक्षा और जद को ट्रोल किया जा रहा है. जद के टच से आकांक्षा हुई थीं अनकंफर्टेबलबता दें कि कुछ दिन पहले आकांक्षा और जद का एक और वीडियो काफी वायरल हुआ था. जो काफी विवादों में रहा था. इस वीडियो में जद आकांक्षा को टच करते नजर आते हैं, जिससे आकांक्षा अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं. आकांक्षा जद को पीछे हटाती हैं और कहती भी हैं कि ऐसा मत करो.  हदीद और आकांक्षा में कुछ चल रहा है?जद और आकांक्षा की केमिस्ट्री शुरू से ही शो में लाइमलाइट में हैं. जद ने आकांक्षा के लिए अपनी फीलिंग भी बयां की थी, जब आकांक्षा जेल के अंदर थीं. बता दें कि दुबई बेस्ड मॉडल जद हदीद शो में अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.          ...

kerala story46

The Kerala Story OTT Release:सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' का ट्रेलर इस साल अप्रैल में रिलीज हुआ था और तभी से यह फिल्म विवादों के बीच गिरी हुई थी. कई लोग ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म भी करार किया . बतादें कि विवादों के बीच गिरी यह फिल्म मई में रिलीज हुई और फिल्म  ने बॉक्स-ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की कमाई भी की. इस फिल्म को शुरू में पश्चिम बंगाल में बैन किया गया था और केरल, तमिलनाडु में भी इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया था. हालांकि फिल्म को  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया था. सुदिप्तोसुदिप्तो सेन ने बताई थी बॉलीवुड की साजिशफिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने कहा कि 'द केरल स्टोरी' को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं किया जा रहा है.ये खबरें फर्जी हैं.वह बोले, 'अभी तक हमें विचार करने लायक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री हमें सजा देने के लिए एकजुट हो गई है. हमारी बॉक्स ऑफिस सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री के कई वर्गों को परेशान कर दिया है. मेकर्स भारी रकम की कर रहे मांगमिली जानकारी के मुताबिक  फिल्म के मेकर्स ओटीटी पर अपनी फिल्म स्ट्रीम करने के लिए बहुत बड़ी अमाउंट मांग...

srking34

Shah Rukh Khan Suhana Khan New Movie : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों पठान, जवान और डंकी को लेकर सुर्खियों में हैं लेकिन  एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है जिसके बारे में सुनकर आप भी एक्साइटेड हो जाएंगे. एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और सुहाना खान एक फिल्म में साथ काम करने वाले हैं.  जी हां...हाल में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि 'द आर्चीज' के बाद सुहाना खान की अगली फिल्म में शाहरुख खान भी दिखाई देंगे. इतना ही नहीं सुहाना खान के नेकस्ट प्रोजेक्ट में शाहरुख खान को-प्रोड्यूसर भी होंगे...! शाहरुख-सुहाना करेंगे साथ में स्क्रीन शेयर!मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बतौर लीड होंगी. तो वहीं शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो रोल होगा, जिस तरह से उन्होंने फिल्म डियर जिंदगी में निभाया था. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के डायरेक्टर को...

sapna c

Sapna chaudhary Stage Dance video: हरियाणा  की सुपर  स्टार सपना चौधरी इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि हर जगह उनके चाहने वालों की तगड़ी भीड़ लग जाती है.  आए दिन यूट्यूब पर इनके गाने हंगामे मचाते रहते है. जहां कहीं भी उनका कोई स्टेज डांस का शो होता है वहां बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ जाती है. कुछ ऐसा ही नजारा उनके एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है जो इंटरनेट पर काफी धमाल मचाए हुए है. दरअसल, सपना का एक वीडियो यूट्यूब पर काफी तीज़े से वायरल हो रहा है,जिसे देख लाखों लोगों के दिल धड़क रहे हैं.वायरल हो रही वीडियो में सपना चौधरी  किसी शहर में अपना स्टेज परफॉर्म देती हुई नज़र आ रही हैं। बता दें कि वीडियो में हरियाणवी गाना ”बोल तेरे मिठे मिठे बात तेरी साची लागे” बज रहा है , जिसपर देसी क्वीन जबरदस्त ठुमक लगाती हुई नजर आ रही हैं.वहां बैठे हुए लोग अपना फोन निकलकर सपना के डांस की वीडियो भी बना रहे है.इस गाने के वीडियो में सपना  सलवार सूट पहन कर अपने डांस मूव्स से सामने बैठे नौजवानों का दिल धड़का रही है. इस वीडियो को   यूट्यूब पर 20 मिलियन व्यूज मिले हुए है.अब इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके दीवानों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है.आज एक बच्चे की मां होने के बावजूद सपना के चेहरे का नूर कायम है....