Zubeen Garg: जुबीन गर्ग के मैनेजर और ऑर्गनाइजर को गिरफ्तार, मौत के 12 दिन बाद हुई कार्रवाई, दोनो हिरासत में

Zubeen Garg Death Case: असम के मशहूर गायक और युवाओं के दिलों की धड़कन जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत से उनको चाहने वाले लोग…

Zubeen Garg Death Case:

असम के मशहूर गायक और युवाओं के दिलों की धड़कन जुबीन गर्ग की सिंगापुर में मौत से उनको चाहने वाले लोग सन्‍न है. 12 दिन बाद पुलिस ने मंगलवार रात दो प्रमुख अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया. जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्‍यामकानु महांता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उधर, जुबीन गर्ग का फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस के इस एक्‍शन से पहले जुबीन गर्ग की की पत्‍नी गरिमा गर्ग का दर्द छलका था. पुलिस के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत को सिंगापुर से लौटते समय कोलकाता एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया.

परिवार और प्रशंसकों की प्रतिक्रिया-

गायक की पत्नी गरिमा गर्ग सैकिया ने गिरफ़्तारी पर कहा, “मैं चाहती हूं कि पुलिस उनसे सारी जानकारी हासिल करे. अब जब जांच चल रही है तो हमें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी. हम और जुबिन के लाखों प्रशंसक बस यही चाहते हैं कि जल्द न्याय मिले. पिछले कुछ दिनों से प्रशंसक सोशल मीडिया और सड़कों पर दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे.

हुई एक और गिरफ्तारी-

दूसरी ओर सिद्धार्थ शर्मा को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा गया. दोनों आरोपियों को बुधवार सुबह असम की राजधानी गुवाहाटी लाया गया. इस मामले में कार्रवाई तब तेज हुई जब असम सरकार ने 19 सितंबर को एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया, जिसकी अगुवाई विशेष पुलिस महानिदेशक (DGP) एमपी गुप्ता कर रहे हैं. दस सदस्यीय इस टीम को मामले की हर पहलू से जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है.

क्यों हुई गिरफ्तारी-

गौरतलब है कि जुबिन गर्ग की मौत सिंगापुर में समुद्र में डूबने से हुई बताई जा रही है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सिंगापुर में मौजूद असम एसोसिएशन के सदस्य, आयोजन समिति और फेस्टिवल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. SIT ने महंत, शर्मा और सिंगापुर गए अन्य प्रतिभागियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था. हालांकि दोनों मुख्य आरोपितों की ओर से सहयोग न मिलने पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी.

खबरों के लिए जुड़े रहिए LIVING INDIA NEWS के साथ 24/7 LIVE

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *