Asia Cup 2025 IND vs PAK:
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच का बहिष्कार करने की मांग के बीच भारतीय टीम रविवार को अपना विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी. इस मैच को लेकर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. इस मैच का विरोध में कई पार्टीयों के आलावा युवाओं ने विरोध प्रदर्शन में नारेवाजी की व पुर्व क्रिकेटर भी है. पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी ने भी मैच न होने पर टिप्पणी की है. लेकिन इन सब के बाद भी मैच कल होगा. हालांकि, BBCI भी इसके पक्ष में नहीं थी.
’26 लाशें भूल गई BCCI’…
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी का कहना है कि- जब हमारे देश के 26 नागरिकों को बेरहमी से मार दिया गया, तब हम उस देश से कैसे मैच खेल सकते हैं, जहां से आतंकवादी आते हैं? उन्हें इस बात से बहुत दुख पहुंचा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को मंजूरी दी. उन्होंने पूछा कि क्या हम इतने जल्दी भूल सकते हैं कि तीन महीने पहले हमारे देश के 26 लोग मारे गए थे? ऐसा कैसे हो सकता है कि निर्दोष लोगों की जान चली गई हो और सिर्फ तीन महीने बाद हम उनके गुनहगार देश से मैच खेलने को तैयार हो जाएं? क्या मैच हमारी भावनाओं और देश के सम्मान से बड़ा है?
प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच कराने की क्या जरूरत- केजरीवाल
आम पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में इतना विरोध होने के बावजूद यह मैच क्यों कराया जा रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच कराने की क्या जरूरत है? पूरा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए. फिर भी यह मैच क्यों हो रहा है? क्या यह भी ट्रंप के दबाव में हो रहा है? आखिर आप ट्रंप के सामने कितने झुकेंगे?
पाकिस्तान से मैच का 101% करेंगे बॉयकॉट
एशिया कप के महामुकाबले में भारत यूएई की सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलता दिखेगा. भोपाल में जनता ने साफ कह दिया कि, हम 14 तारीख का मैच बिल्कुल नही देखेंगे. लोगों ने अपील करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के भेजे आतंकियों ने महिलाओं का सिंदूर देखकर सुहाग उजाड़ा है, ऐसे देश के साथ होने वाला मैच किसी को भी नहीं देखना चाहिए. इस मैच का 101 परसेंट बॉयकॉट करेंगे. बीसीसीआई का पाकिस्तान से मैच खेलने का फैसला बहुत निंदनीय और गलत है.
क्रिकेट खेलने से पहले दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होना जरुरी- हरभजन सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बार फिर इस मैच को लेकर कहा कि ये नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं हो जाते तब तक न तो क्रिकेट और न ही व्यापार होना चाहिए. हरभजन सिंह ने कहा कि क्रिकेट में एक दूसरे के साथ खेलने से पहले दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होना जरुरी है.
खून और क्रिकेट एक साथ कैसे बह सकते हैं?
शिवसेना ने मैच का कड़ा विरोध किया है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, तो खून और क्रिकेट एक साथ कैसे बह सकते हैं? युद्ध और क्रिकेट एक साथ कैसे हो सकते हैं? उन्होंने देशभक्ति का व्यापार किया है. वे मैच खेलने जा रहे हैं, क्योंकि उन्हें उस मैच से मिलने वाला सारा पैसा चाहिए.
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, बीसीसीआई के खिलाफ भी नारेबाजी की-
कानपुर में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिम पार्टी ने एशिया कप में हो रहे भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने शहर के परेड चौराहे पर सड़क पर पाकिस्तान मुर्दाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पोस्टर चिपका दिए. इसके साथ ही पोस्टर को जलाया पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए बीसीसीआई के खिलाफ भी नारेबाजी की.
क्या बीसीसीआई पदाधिकारियों ने फेरा मुंह?
भारत-पाकिस्तान मैच को देखने के लिए अभी तक बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी दुबई नहीं पहुंचा है, जबकि मैच कल यानी 14 सितंबर को खेला जाएगा. इससे पहले ऐसा कभी देखने को नहीं मिला था कि भारत-पाक मैच में बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी न हो. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मैच खेला गया था और उस वक्त बीसीसीआई के कई पदाधिकारी मैच को देखने के लिए दुबई पहुंचे थे.