Lawrence Bishnoi:जेल की सलाखों के पीछे बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बहुत बड़ा खुलासा किया है.लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के बदले पैसे देते हैं.ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इन नेताओं और बिजनेसमैन को पुलिस सुरक्षा मिल सके. दरअसल, बिश्नोई अप्रैल में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में था. एनआईए ने बिश्नोई से खालिस्तानी संगठनों को फंडिंग से जुड़े मामले में पूछताछ की थी.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई कांग्रेस नेता और सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. फिलहाल वह भठिंडा की जेल में बंद है. इस बात की जानकारी मिली है कि एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के बाद मिली जानकारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय को दिया है. एनआईए की पूछताछ में बिश्नोई ने कई बड़े खुलासे हैं.
हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की उगाही करता है गैंगस्टर
सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिश्नोई ने जांचकर्ताओं को बताया है कि वह शराब डीलरों, कॉल सेंटर के मालिकों, ड्रग सप्लायर्स और रियल एस्टेट बिजनेसमैन से हर महीने 2.5 करोड़ रुपये की उगाही कर रहा है. गैंगस्टर ने यहां तक दावा किया कि इन दिनों कई सारे नेता और बिजनेसमैन उसे धमकी भरे कॉल करने के लिए खुद ही अपनी जेब से पैसे दे रहे हैं. उसने जांचकर्ताओं को बताया कि उससे पैसे देकर कॉल इसलिए करवाई जा रही हैं, ताकि उन्हें पुलिस सुरक्षा मिल सके.
सलमान से क्यों खफा है बिश्नोई?
गैंगस्टर बिश्नोई ने यहां तक दावा किया कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान उसके निशाने पर तब से हैं, जब से उनका नाम 1998 में काले हिरण के शिकार से जुड़े मामले में सामने आया. दरअसल, बिश्नोई समाज में काले हिरण को काफी पवित्र माना जाता है. बिश्नोई का कहना है कि अगर सलमान माफी मांगे लें, तो वह उनको माफ कर देगा.


