LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

World Cup-2023: पाकिस्तान खेलेगा आईसीसी वर्ल्डकप टूर्नामेंट 2023?

bcc1

ICC ODI World Cup-2023: भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जोरो-शोरों  से तैयारियां चल रही हैं. फिलहाल वर्ल्ड कप 
क्वालिफायर खेले जा रहे हैं. आईसीसी ने शेड्यूल के एलान के लिए 27 जून की तारीख तय की थी. इस तारीख से ठीक 100 दिन बाद 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होना था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के संभावित नए अध्यक्ष जका अशरफ ने अपने बयान से अभी इंतजार और लंबा करने के संकेत दिए हैं.आईसीसी की ओर से अभी तक इस वैश्विक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन एक बड़ा अपडेट सामने आया है.  क्रिकेट फैंस को जल्द ही इसका शेड्यूल मिल सकता है जिसके लिए बीसीसीआई ने खास प्लान तैयार किया है.

27 जून को होगा ऐलान
मिली जानकारी के अनुसार  दावा किया जा रहा है कि अगले सप्ताह वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया जा सकता है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गावनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान 27 जून को मुंबई में किया जा सकता है. इसके लिए एक बड़े इवेंट का आयोजन किया जाएगा जिसमें विश्व कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान किया जाए.

पाकिस्तान को है आपत्ति
 वर्ल्ड कप शेड्यूल रिलीज ना होने के पीछे की वजह पाकिस्तान को बताया जा रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से अभी तक ड्रॉफ्ट शेड्यूल पर सहमति नहीं बन पाई है. पाकिस्तानी बोर्ड ने अभी तक शेड्यूल को लेकर आईसीसी के पास अप्रूवल नहीं भेजा है. पीसीबी ने पाकिस्तान के मैचों के लिए स्थान में बदलाव की मांग की थी पीसीबी चाहता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में होने वाले पाकिस्तान के मैचों में बदलाव किए जाएं लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने उसकी मांग को खारिज कर दिया. इससे पहले भी पाकिस्तान ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं खेलने की धमकी भी दी थी.

 

 

 

 

 

In The Market