Wrestler Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक कुश्ती (Wrestler Vinesh Phogat) प्रतियोगिता के फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद भारतीय पहलवान ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. विनेश फोगाट ने देशवासियों के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. सभी को चौंकाते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने संन्यास की घोषणा कर दी. उन्होंने सभी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह सभी की ऋणी रहेंगी. उन्होंने एक भावुक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी मां को याद करते हुए लिखा कि उनका दिल टूट गया है.(Wrestler Vinesh Phogat retires from wrestling)
इससे पहले पहलवान विनेश ने संयुक्त रूप से ओलंपिक रजत पदक देने के लिए खेल पंचाट में अपील की थी. उनकी अपील पर आज फैसला आने की उम्मीद है. हालांकि, इस फैसले से पहले ही विनेश फोगाट ने संन्यास का ऐलान कर अपने लाखों फैन्स को चौंका दिया है.
अपने 24 साल के करियर के बारे में बताते हुए पहलवान विनेश फोगाट ने अपने पूर्व हैंडल - @Phogat_Vinesh पर लिखा, 'अलविदा कुश्ती 2001-2024।' भावुक 29 वर्षीय पहलवान विनेश ने अपनी मां को याद करते हुए उनसे माफी मांगी और लिखा, 'मां, कुश्ती मुझसे जीती, मैं हारी। माफ़ करें. तुम्हारा सपना, मेरा दिल टूट जाता है. मुझमें अब ताकत नहीं है. आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और देश के खेल और राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने विनेश को चैंपियन कहकर उनका हौसला बढ़ाया था.
दरअसल, उन्होंने मंगलवार को लगातार तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि, बुधवार को जब उसका वजन किया गया तो वह 100 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. खेल पंचाट को खेल पंचाट भी कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश ने अब इस जगह पर जाकर खुद से कम से कम कुछ चांदी देने की बात कही है.
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
IPL 2025: 14 मार्च को खोला जाएगा आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच, BCCI ने जारी किया तीन सीजन का शेड्यूल
Nawanshahr Accident News: कार और थार की भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत
Chattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,10 नक्सली ढेर