Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक(Paris Olympics 2024) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम भारत वापस लौट आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय खिलाड़ियों के इंतजार में प्रशंसक सुबह से ही एयरपोर्ट के बाहर जमा हो गए थे.
हॉकी इंडिया के महासचिव ने पीआर श्रीजेश को बधाई दी
भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने वापसी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा होकर जश्न मनाया. सभी ने ढोल की थाप पर भांगड़ा गाया और मेडल जीतने की खुशी मनाई. इस बीच, हॉकी इंडिया के महासचिव भाल नाथ सिंह ने पीआर श्रीजेश के समापन समारोह में ध्वजवाहक के चयन के बारे में बात की.(Indian hockey team welcomed with drums at Delhi airport)
उन्होंने कहा कि पीआर श्रीजेश इसके हकदार थे. यदि भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक समिति ने उन्हें यह अवसर दिया है, तो हॉकी इंडिया उन्हें धन्यवाद देता है. यह एक शानदार जीत थी, लगातार दो पदक जीतना एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन हमारा लक्ष्य फाइनल खेलना था लेकिन रेफरी की गलती से अमित रोहिदास को बाहर भेजने के कारण हम हार गए और इसलिए यहां हम कांस्य पदक के साथ हैं, फिर नहीं मेडल का रंग अलग होता.
52 साल बाद लगातार दो पदक जीते
ओलंपिक में जिस खेल में भारत को सबसे ज्यादा सफलता मिली है वो हॉकी है. भारत अब तक हॉकी में कुल 13 पदक जीत चुका है जिसमें आठ स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं. इससे पहले 1968 और 1972 में ऐसा हुआ था.
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
IPL 2025: 14 मार्च को खोला जाएगा आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मैच, BCCI ने जारी किया तीन सीजन का शेड्यूल
Nawanshahr Accident News: कार और थार की भीषण टक्कर, कार चालक की मौके पर मौत
Chattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,10 नक्सली ढेर