LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Khanna Bus Viral Video: खन्ना में ओवरलोड बस का वीडियो वायरल;पुलिस ने काटा चालान

tyuu78700311

Khanna Bus Viral Video: खन्ना में कोहरे के बीच एक ओवरलोड बस द्वारा यातायात नियमों और यात्रियों की सुरक्षा का उल्लंघन करने का वीडियो सामने आया है. जिसमें यात्रियों बस की छत पर बैठे नजर आ रहे  है. (Khanna Bus Viral Video)

ट्रैफिक पुलिस ने बस को ढूंढ लिया और चालान काट दिया. हालांकि, चालान काटते समय बस ओवरलोड नहीं थी. चालान वायरल वीडियो के आधार पर काटकर ड्राइवर को थमा दिया गया. चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसा किया तो बस को थाने में बंद कर दिया जाएगा.

यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी अश्वनी गोट्याल की ओर से भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने जिले की मुख्य सड़कों पर विशेष नाके लगाने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. एसपी (मुख्यालय) और डीएसपी (मुख्यालय) को भी समय-समय पर जांच करने को कहा गया. ओवरलोड बस समराला से माछीवाड़ा जा रही थी. इसके पीछे चल रही कार में सवार एक शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए.

वीडियो बनाने वाला शख्स ये भी कहता सुनाई दे रहा है कि ये स्थिति यूपी की नहीं बल्कि पंजाब की है. इस बस में विद्यार्थियों को छत पर बैठाकर समराला से माछीवाड़ा साहिब ले जाया जा रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market