LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab Tourism Summit: पंजाब में होने जा रहा टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट, जानें उद्देश्य

c48

Punjab News: पंजाब में पहला टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट होने जा रहा है जो राज्य के पर्यटन के लिए नए रास्ते खोलेगा. यह सम्मेलन 11 सितंबर को शुरू होगा. इसके बाद 11 से 13 सितंबर 2023 तक पंजाब ट्रैवल मार्ट का आगाज होगा. इसके अलावा 13 सितंबर 2023 से श्री अमृतसर साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब, कपूरथला और पठानकोट की जान-पहचान कराने के लिए फैमीलियराईजेशन ट्रिप (एफ.ए.एम.) शुरू होंगे.

मोहाली एयरपोर्ट के पास व एमिटी यूनिवर्सिटी में 11 से 13 सितंबर तक होने वाले पंजाब टूरिज्म समिट एंड ट्रैवल मार्ट 2023 को लेकर जोरों से  तैयारियां की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन और ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी भी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

राज्य सरकार पठानकोट, होशियारपुर, रोपड़ और मोहाली को इको टूरिज्म व वाटर स्पोर्ट्स व एंडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में विकसित कर रही है. इस इलाके को उचित तरीके से बसाने के लिए जमीन की निशानदेही कर दी गई है. इन सभी इलाकों से सरकार को काफी अधिक उम्मीदें हैं, क्योंकि मोहाली ट्राइसिटी का हिस्सा है और इंटरनेशनल एयरपोर्ट शहर में स्थापित है. ऐसे में सैलानी आसानी से आ-जा सकते हैं. इसके अलावा होशियारपुर और पठानकोट में आवाजाही आसान है.

पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा फरवरी महीने में आई.एस.बी. मोहाली में प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के दौरान इस समागम के बारे में ऐलान किया गया था और अब उनकी वचनबद्धता के मुताबिक, इस सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. 

पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत के कोने-कोने से पर्यटन हिस्सदारों और निवेशकों को न्योता दिया गया है. यह पंजाब में पर्यटन के अवसरों का एक गतिशील प्रदर्शन होगा. 

In The Market