LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब-हरियाणा में कोहरे से गिरा पारा, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

yu67ui6550011oo8

Punjab-Haryana Weather Update: चंडीगढ़ और पंजाब के कई जिलों में गुरुवार सुबह मौसम बदल गया. सुबह के समय हल्की बारिश के कारण ये झटके महसूस किए गए. हल्की बारिश के दौरान घना कोहरा छा गया, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रूपनगर में सुबह के समय हल्की बारिश होने से लोगों की रूह कांप उठी तथा कोहरे की चादर के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.(Punjab-Haryana Weather Update) 

पंजाब (Punjab weather update) में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में औसत अधिकतम तापमान -0.5 डिग्री दर्ज किया गया है तथा न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, राज्य में यह तापमान सामान्य के करीब है. जिसके चलते मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के 15 से 17 जनवरी के पूर्वानुमान पर नजर डालें तो पहाड़ों पर बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान तथा पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश जारी रह सकती है. इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी भी होगी.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. राजस्थान में भी ओलावृष्टि की खबरें हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

वहीं, हरियाणा (Haryana weather update) में कड़ाके की ठंड जारी है. नारनाैल में जनवरी माह में दूसरी बार बुधवार को हल्की बारिश हुई. वीरवार सुबह से कोहरा व बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने वीरवार को गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश बूंदा-बांदी की गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा.

खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live

In The Market