Punjab-Haryana Weather Update: पंजाब में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही पंजाब के 15 जिलों में कोहरे का अलर्ट है. चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता में सुधार सुधार देखने को मिला हुआ है. इसके साथ ही पंजाब में कई जगहों पर प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है. (Punjab-Haryana Weather Update) वहीं, पंजाब में सोमवार को पराली जलाने के 888 मामले दर्ज किए गए, जो इस सीजन की सबसे बड़ी संख्या है.
पंजाब (Punjab weather update) के अधिकांश शहरों में आज अच्छी धूप निकली है. जिससे दिन का तापमान सामान्य रहेगा. इसके साथ ही रात का तापमान भी लगातार कम हो रहा है. बीती रात तापमान 1.5 डिग्री गिर गया. इतना ही नहीं पंजाब के ज्यादातर शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. तापमान में इस गिरावट के बाद स्थिति सामान्य हो रही है.
वहीं, हरियाणा (Haryana weather update) के अधिकतर हिस्से में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. ज्यादातर इलाके में जहरीली धुंध की मोटी परत छा गई है और रातभर घने कोहरे के कारण कुछ जगहों पर दृश्यता गिरकर 50 मीटर तक आ गई. सोमवार को गुरुग्राम व बहादुरगढ़ में इस सीजन पहली बार वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 445 का आंकड़ा पार कर गया.
पराली जलाने के 750 नए मामले दर्ज
इससे पहले पराली जलाने के 750 मामले दर्ज किए गए थे. जब पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं तो इसका सीधा असर आसपास के इलाकों की वायु गुणवत्ता पर पड़ता है. 24 घंटों के दौरान पंजाब में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.
खबरो के लिए जुड़े रहिए Living India News के साथ 24/7 live
Living India News is 24×7 satellite News channel with deep focus on the North Indian states of Punjab, Haryana, Himachal Pradesh, Jammu Kashmir & Delhi. The channel has its head office in Chandigarh, India. Contact us: info@livingindianews.co.in
AR Rahman Divorced News: शादी के 29 साल बाद पत्नी से अलग हुए AR Rahaman, इमोशन होकर बोले काश...
Subhash Goyal News: वरदान आयुर्वेदिक के M.D सुभाष गोयल जी को दुबई में किया गया सम्मानित
Mathura Accident News: भयानक सड़क हादसा! प्राइवेट बस और बाइक में टक्कर, 4 दोस्तों की मौत