LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab Floods: मंत्री हरजोत बैंस को सांप ने काटा, फिरोजपुर में बीएसएफ पोस्ट डूबी, 7 जिलों में पानी भरा

aqw21

Punjab Floods News:पंजाब के 7 जिलों के 89 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. भाखड़ा बांध और पौंग बांध से पानी छोड़े जाने के बाद यह स्थिति पैदा हुई है. बाढ़ से रोपड़, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और गुरदासपुर प्रभावित हुए हैं.

बाढ़ के दौरान नदी में बहने से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. जिसके बाद शहीद भगत सिंह नगर में नदियों और नहरों में नहाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिलाधिकारी के मुताबिक, एक की जान जाने से पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ता है.ऐसे में इसे रोकना बहुत जरूरी है.

रोपड़ में बाढ़ के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को सांप ने काट लिया है. बैंस ने खुद जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ राहत अभियान के दौरान एक जहरीले सांप ने उनके पैर में काट लिया. सूजन जहर के कारण हुई थी. हालांकि, अब स्थिति ठीक है. सभी परीक्षण सामान्य आए. 

इस बीच, एन.डी.आर.एफ टीम ने मौके पर पहुंचकर फिरोजपुर के गांव रुकने निवासी गुरबेज सिंह को बाढ़ के पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. गुरभेज सिंह को सफेदे के पेड़ से लटका दिया गया.टीम ने दूर से देखकर नाव उसकी ओर मोड़ दी.

गुरभज ने बताया कि वह अपने बच्चों को छोड़कर घर लौट रहा था. तभी अचानक पानी का स्तर गले तक पहुंच गया. उसने एक पेड़ का सहारा लिया और वहीं फांसी लगा ली. वह ढाई घंटे तक उस पेड़ पर लटका रहा.

In The Market