LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Punjab News; पंजाब सरकार की ओर से घरों में बुटीक चलाने वालों को बड़ा झटका!

j97

Punjab News: पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने अब घरों में बुटीक चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इसके लिए टैक्स एवं एक्साइज विभाग की ओर से एक सर्वे भी कराया गया है, जिसके मुताबिक पंजाब में करीब 782 ऐसे बुटीक हैं, जिनकी वजह से पंजाब को हर साल 100 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने अब घरों में बुटीक चलाने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इसके लिए टैक्स एवं एक्साइज विभाग की ओर से एक सर्वे भी कराया गया है, जिसके मुताबिक पंजाब में करीब 782 ऐसे बुटीक हैं, जिनकी वजह से पंजाब को हर साल 100 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है.

सरकार को पता चला कि पंजाब आने वाले आप्रवासी भारतीय पंजाब से ही अपने कपड़े सिलवाते हैं या विदेश से किसी परिचित से सप्लाई लेते हैं और अपना पैसा बाहर से बुटीक मालिक के खाते में भेज देते हैं. बुटीक पंजाब के प्रमुख शहरों जैसे लुधियाना, अमृतसर, मोहाली, पटियाला, जालंधर, होशियारपुर, फगवाड़ा आदि में मौजूद हैं. वे न तो सिलाई बिल देते हैं और न ही जीएसटी नंबर.

आपको बता दें कि कल पंजाब के मोहाली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया था. यहां बुटीक संचालिका ने महिला से सूट सिलवाने के बदले 50 हजार रुपये मांगे. सूट सिलवाने की इतनी कीमत सुनकर महिला हैरान रह गई. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा से की. महिला की शिकायत सुनने के बाद पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने टैक्स विभाग को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और बुटीक को सील कर दिया.

In The Market