LIVE TV
. . .
Punjab Chandigarh National Entertainment Sports Other News Photo Gallery Video Gallery Web Stories International News Hindi News Health Technology Business

Gurdas Mann News: धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गुरदास मान को HC का नोटिस जारी, मांगा जवाब

dht3678r

Gurdas Mann News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट(Punjab Haryana High Court) ने आज आईपीसी की धारा 295-ए के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पंजाबी गायक गुरदास मान को नोटिस जारी किया है. जस्टिस संदीप मोदगिल का नोटिस उस याचिका पर आया है, जिसमें मामले की जांच के बाद पुलिस द्वारा दायर खारिज की गई रिपोर्ट को स्वीकार करने के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी.

अब याचिका पर हाईकोर्ट ने नकोदर पुलिस और गुरदास मान(Gurdas Mann news) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दरअसल, हरजिंदर सिंह उर्फ ​​जिंदा नाम के शख्स ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पंजाबी गायक गुरदास मान के खिलाफ नकोदर में एफआईआर दर्ज कराई है. दर्ज किया गया था और पुलिस ने 26 अगस्त 2021 को नकोदर थाने में मामला दर्ज किया था. हालांकि गुरदास मान को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. 

क्या है बयान? 
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट(Punjab Haryana Hih Court) के जस्टिस संदीप मौदगिल ने याचिका स्वीकार कर ली और सभी प्रतिवादियों को नोटिस जारी कर 13 जून तक जवाब देने को कहा. याचिका में कहा गया है कि गुरदास मान ने लाडी शाह को गुरु अमर दास जी का वंशज बताया और उनकी तुलना गुरुओं से की जिससे सिखों की भावनाएं आहत होती हैं. इसका वीडियो वायरल हुआ तो सिख संगठन भड़क गए.

याचिका में कहा गया था कि ऐसे व्यक्ति या डेरामुखी को सद्गुरु कहना सिख धर्म का अपमान है, जो गुरदास मान ने किया है. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया. हालात बिगड़ते देख उन्होंने सोशल मीडिया पर उपरोक्त बयानों पर खेद भी जताया था, जिसे याचिका में संलग्न किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि सेशन कोर्ट ने सबूतों को नजरअंदाज किया और उसकी समीक्षा भी नहीं की.

In The Market